जानिए रस्‍सी पर चलने का वर्ल्‍ड रिकार्ड किसके नाम है

स्विट्जरलैंड के सैमुएल वोलेरी ने रस्सी पर चलने का विश्व रिकॉर्ड बनाया है. सैमुएल ने 800 फुट की ऊंचाई पर दो वैली के बीच का सफर रस्सी पर पूरा किया है. उन्होंने यह कारनामा पूर्वी तुर्की के मलाटया पहाड़ीवाले इलाके में किया है. 32 वर्षीय वोलेरी ने यहां के मालट्या शहर में रस्सी के ऊपर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 17, 2017 12:56 PM
स्विट्जरलैंड के सैमुएल वोलेरी ने रस्सी पर चलने का विश्व रिकॉर्ड बनाया है. सैमुएल ने 800 फुट की ऊंचाई पर दो वैली के बीच का सफर रस्सी पर पूरा किया है. उन्होंने यह कारनामा पूर्वी तुर्की के मलाटया पहाड़ीवाले इलाके में किया है.
32 वर्षीय वोलेरी ने यहां के मालट्या शहर में रस्सी के ऊपर दो कोनों के बीच चार हजार फुट की दूरी तय की, जो अपनेआप में एक नया रिकॉर्ड है. वोलेरी ने 14 मई को यह रिकॉर्ड कायम किया. इस हैरतअंगेज कारनामे को वोलेरी ने 74 मिनट में पूरा किया.
सैमुएल वोलेरी ने पहले ही प्रयास में सबसे लंबी ‘स्लैकलाइन’ का रिकॉर्ड बनाया. इतनी ऊंचाई पर भी वह बेहद आराम से संगीत सुनते रहे और रस्सी पर चलते रहे. स्लैकलाइन में दो कोनों के बीच रस्सियां बांध दी जाती है और दूसरे कोने तक चल कर पहुंचना होता है.

Next Article

Exit mobile version