profilePicture

भाजपा -जदयू में पहले लव मैरेज हुआ था और अब तलाक : लालू

रफीगंज (औरंगाबाद) : हमने अपने शासनकाल में अतिपिछड़ों को मानसिक गुलामी से आजादी दिलायी है. पिछड़ा वर्ग को अधिकार दिलाने के लिए मंडल कमीशन लाया गया, तो भाजपा उसे रोकने के लिए कमंडल लेकर निकल पड़ी, जिसे हमने रोका. सांप्रदायिकता का रथ लेकर आडवाणी निकले, तो उस रथ को भी हमने रोका. अब नरेंद्र मोदी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 24, 2014 8:01 AM
an image

रफीगंज (औरंगाबाद) : हमने अपने शासनकाल में अतिपिछड़ों को मानसिक गुलामी से आजादी दिलायी है. पिछड़ा वर्ग को अधिकार दिलाने के लिए मंडल कमीशन लाया गया, तो भाजपा उसे रोकने के लिए कमंडल लेकर निकल पड़ी, जिसे हमने रोका. सांप्रदायिकता का रथ लेकर आडवाणी निकले, तो उस रथ को भी हमने रोका. अब नरेंद्र मोदी की आंधी को भी हम ही रोकेंगे. ये बातें राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने रविवार को रफीगंज के आरजेआर हाइस्कूल के मैदान में चुनावी सभा में कहीं.

श्री प्रसाद ने कहा कि भाजपा की कहीं हवा नहीं है. हर तरफ हमारी पार्टी (राजद) के लोग दिखाई दे रहे हैं. जो हमारे दल से भाग रहे हैं, उन्हें सभी गले लगा रहे हैं. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार बबूल का पेड़ निकले. भाजपा की गोदी में बैठ कर हम पर मुकदमा कराया और जेल भिजवाया. लेकिन, सभी जानते हैं कि भाजपा और जदयू में पहले लव मैरेज हुआ था और अब तलाक हो गया.

यहां (बिहार में) किसी की हम कुछ नहीं चलने देंगे. इस बार पूरे बिहार में हमारी पार्टी की जीत होगी. उन्होंने कहा कि हमारे शासनकाल में 40 हजार वेतनपाने वाले शिक्षक बहाल हुए और अब चार-पांच हजार रुपये मास्टरों को वेतन मिल रहा है. महंगाई चरम पर है. हर चीज आम लोगों की पहुंच से बेकाबू होती जा रही है.

लालू ने चुनावी मंच से कांग्रेस प्रत्याशी निखिल कुमार की प्रशंसा करते हुए कहा कि राज्यपाल के पद को छोड़ कर चुनाव लड़ रहे हैं. निखिल कुमार ने ही सोनिया गांधी व राहुल गांधी से कह कर कांग्रेस और राजद के बीच चुनावी समझौता कराया है. इसलिए, हम इन्हें दिल से धन्यवाद देते हैं और इन्हें जिताने की अपील आप सभी से करते हैं.

Next Article

Exit mobile version