कोविंद की उम्मीदवारी दलितों के लिए सर्वोच्च सम्मान: योगी
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानपुर निवासी वरिष्ठ भाजपा नेता रामनाथ कोविंद को केंद्र में सत्तारुढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गंठबंधन(राजग) द्वारा राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाये जाने को देश के दलित समुदाय का सर्वोच्च सम्मान करार देते हुए सभी सियासी पार्टियों से दलगत भावना से ऊपर उठकर कोविंद के समर्थन की अपील की. […]
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानपुर निवासी वरिष्ठ भाजपा नेता रामनाथ कोविंद को केंद्र में सत्तारुढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गंठबंधन(राजग) द्वारा राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाये जाने को देश के दलित समुदाय का सर्वोच्च सम्मान करार देते हुए सभी सियासी पार्टियों से दलगत भावना से ऊपर उठकर कोविंद के समर्थन की अपील की.
मुख्यमंत्री ने कोविंद को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाये जाने के बाद आनन-फानन बुलायी गयी प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने दलित समुदाय को महत्व देकर राष्ट्रपति पद के प्रत्याशी के रूप में कोविंद का चयन किया है. उन्होंने कहा कि कोविंद का लंबा सार्वजनिक जीवन रहा है और उनकी सेवाओं को देखते हुए एक दलित को, उत्तर प्रदेश के गांव में पले हुए एक अत्यंत गरीब परिवार के व्यक्ति को यह सम्मान देना वास्तव में प्रदेश की 22 करोड़ जनता के साथ-साथ देश के दलित समुदाय के लिए भी सर्वोच्च सम्मान है.
योगी ने कहा कि देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद पर एक दलित को बैठाकर देश में एक नयी सामाजिक चेतना का जो जागरण प्रारंभ हुआ है, उसके लिए मैं उत्तर प्रदेश की जनता की ओर से प्रधानमंत्री और भाजपा अध्यक्ष का दिल से आभार प्रकट करता हूं. उन्होंने कहा ‘ ‘सभी राजनीतिक दलों से मेरी अपील है कि उत्तर प्रदेश के लाल रामनाथ कोविंद को दलगत भावनाओं से उठकर राष्ट्रपति बनाने में योगदान दें. यह मेरी सरकार की ओर से और व्यक्तिगत तौर पर भी अपील है.
प्रेस कांफ्रेंस के दौरान मुख्यमंत्री ने सवालों के जवाब देने से परहेज किया. मालूम हो कि राजग ने आज कानपुर देहात जिले के घाटमपुर के रहने वाले पूर्व राज्यसभा सदस्य रामनाथ कोविंद को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किया.