कोहली की मुस्कान पाक फ़ैन्स के ठहाकों पर भारी!

‘मेरे चेहरे पर मुस्कान है, क्योंकि हम अच्छा खेलकर फाइनल तक पहुंचे. पाकिस्तान ने अच्छा खेला और हमें हराया. खेल में ऐसा होता है.’ चैम्पियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान से हारने के बाद मुस्कुराते हुए टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने ये बात कही. फाइनल मुकाबले में खेल भावना को पहले रखकर विरोधी टीम की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 19, 2017 5:24 PM
undefined
कोहली की मुस्कान पाक फ़ैन्स के ठहाकों पर भारी! 7

‘मेरे चेहरे पर मुस्कान है, क्योंकि हम अच्छा खेलकर फाइनल तक पहुंचे. पाकिस्तान ने अच्छा खेला और हमें हराया. खेल में ऐसा होता है.’

चैम्पियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान से हारने के बाद मुस्कुराते हुए टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने ये बात कही.

फाइनल मुकाबले में खेल भावना को पहले रखकर विरोधी टीम की जीत को सराहने वाले कोहली अकेले नहीं थे.

टीम इंडिया के बाकी खिलाड़ी भी कोहली के साथ मैच के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों के साथ मुस्कुराते दिखे.

कोहली की मुस्कान पाक फ़ैन्स के ठहाकों पर भारी! 8

इन खिलाड़ियों में जीत की खुशी ज़ाहिर करने वाले पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक और युवराज समेत टीम इंडिया के दूसरे खिलाड़ी भी थे.

मैच के बाद पैविलियन से मैदान में आते भारतीय बल्लेबाजों का पाकिस्तान को सराहना भी एक अच्छा उदाहरण है.

विराट कोहली ने मैच के बाद कहा

  • ”पाकिस्तान बधाई का पात्र है. पाक के लिए टूर्नामेंट शानदार रहा. पाक टीम ने जैसे पासा पलटा, उससे ज़ाहिर है कि उनके पास टेलेंट की कमी नहीं है.
  • पाकिस्तानी टीम ने ये साबित किया है कि जब उनका दिन होगा, तो वो किसी को भी शिकार बना सकते हैं.
  • पाकिस्तान ने हमें हर डिपार्टमेंट में हराया है. पाकिस्तान ने मैच में अच्छा जज़्बा और जुनून दिखाया है.
  • हमने कोशिश तो की, लेकिन पाकिस्तानी गेंदबाज़ों ने आक्रामक खेल दिया. हम डटकर नहीं खेल पाए.
  • हमने एक मैच गंवाया है. हमें इस गलती से सीखकर आगे बढ़ना होगा.”
कोहली की मुस्कान पाक फ़ैन्स के ठहाकों पर भारी! 9

कोहली जो इतना मुस्कुरा रहे हैं…

विराट कोहली का मुस्कुराना फैन्स के दिल पर ग़ज़ब ढा रहा है. लेकिन कुछ लोगों को छोड़ दें, तो क्रिकेट फैन्स विराट और टीम इंडिया के बाकी खिलाड़ियों की खेल भावना का सम्मान कर रहे हैं.

ट्विटर पर @imBarsha2105 लिखते हैं, ”हार के बाद भी कोहली के चेहरे पर मुस्कान है. वाह मेरी जान.”

रिश कहते हैं, ”हार के बाद भी मुस्कुराना. इस बंदे को कुछ लोग जीभ वाली तस्वीर पर ट्रोल कर रहे थे. खूब सारा प्यारा भाई.’

कोहली की मुस्कान पाक फ़ैन्स के ठहाकों पर भारी! 10

जानवी ने ट्वीट किया, ”ये मुस्कान बताती है कि कोहली खुश हैं कि उनकी कप्तानी में भारत फाइनल तक पहुंच गया. हमें भी तुम पर फ़ख्र है हमारे चैम्पियन.”

पाकिस्तान में रहने वाली सादिया अली कोहली-शोएब मलिक का हंसता हुए वीडियो शेयर करते हुए लिखती हैं, ”ये होती है खेल भावना.”

कोहली की मुस्कान पाक फ़ैन्स के ठहाकों पर भारी! 11

पाकिस्तान की जीत , लंदन पुलिस ठुमकदी!

लंदन के द ओवल स्टेडियम में जब पाकिस्तानी टीम जीती, तब स्टेडियम के भीतर-बाहर पाक फैन्स नाचे.

सोशल मीडिया पर एक ऐसा भी वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें लंदन पुलिस का एक सिपाही पाकिस्तानी फैन्स के साथ भांगड़ा करता नज़र आ रहा है.

वीडियो मैच के बाद का है या पहले का, ये दावे से नहीं कहा जा सकता. लेकिन ये फैन्स और लंदन पुलिस का ठुमकना असली है, ये सही है.

कोहली की मुस्कान पाक फ़ैन्स के ठहाकों पर भारी! 12

स्टेडियम में कोहली को किया परेशान?

ट्विटर पर एक वीडियो में क्रीज़ के पास खड़े विराट कोहली को एक पाकिस्तानी फैन छेड़ते हुए नज़र आता है, ”कोहली, नहीं होता तुमसे चेज़.”

संभवत: पाकिस्तानी फैन्स की इस बात के बाद एक हंसी का ठहाका सुनाई देता है.

कोहली खेल पर ध्यान लगाते हुए इस बात को अनसुना कर देते हैं. मैच के आखिर में शायद विराट कोहली की मुस्कान इस हंसी के ठहाके पर भारी पड़ती नज़र आई.

चैम्पियंस ट्रॉफ़ी फ़ाइनल: लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम जीतेगी?

कौन हैं भारतीय गेंदबाज़ों को रुलाने वाले फ़खर ज़मान

वो एक स्पैल जिसने भारत को कहीं का ना छोड़ा..

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

Next Article

Exit mobile version