Loading election data...

उत्तर कोरिया की कैद से रिहा हुए अमेरिकी छात्र की मौत, जानें क्यों दी गयी थी सजा

शिकागो : उत्तर कोरिया की जेल से 18 महीने पहले रिहा हुए अमेरिकी छात्र ओटो वार्मबेयर की मौत हो गयी है. हालत में सुधार नहीं होने के बाद पिछले सप्ताह ही उसको कोमा से बाहर निकालकर घर लाया गया था. इस 22 वर्षीय छात्र को गंभीर दिमागी चोट लगी थी और पिछले सप्ताह मंगलवार को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 20, 2017 9:42 AM

शिकागो : उत्तर कोरिया की जेल से 18 महीने पहले रिहा हुए अमेरिकी छात्र ओटो वार्मबेयर की मौत हो गयी है. हालत में सुधार नहीं होने के बाद पिछले सप्ताह ही उसको कोमा से बाहर निकालकर घर लाया गया था. इस 22 वर्षीय छात्र को गंभीर दिमागी चोट लगी थी और पिछले सप्ताह मंगलवार को उसको कोमा से बाहर निकाला गया था. इसके छह दिनों बाद ओहायो के सिनसिनाटी में उसका निधन हो गया. आखिरी समय परिवार के लोग और नजदीकी रिश्तेदार उनके पास थे.

‘शांति के लिए सबसे बड़ा खतरा है उत्तर कोरिया’

परिवार ने एक बयान में कहा, ‘ ‘ उत्तर कोरिया के हाथों हमारे बेटे को जिस तरह से यातना दी गयी उससे स्पष्ट था कि यही होने वाला है. ‘ ‘ यह अमेरिकी नौजवान वहां पर्यटक के तौर पर गया था और उसे गिरफ्तार कर लिया गया. पिछले साल मार्च में उसे उत्तर कोरिया के एक होटल का राजनीतिक पोस्टर चुराने के आरोप में 15 साल जेल की सजा सुनाई गयी थी. बाद में उनको रिहा किया गया था जिसके बाद उनको अमेरिका वापस लाया गया था. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने युवक की मौत को लेकर उत्तर कोरिया पर निशाना साधा.

जानिये, आखिर क्यों परमाणु युद्ध पर आमादा हैं उत्तर कोरिया के तानाशाह?

ट्रंप ने कहा, ‘ ‘यह (उत्तर कोरिया) बर्बर शासन है. ‘ ‘ अमेरिकी राष्ट्रपति ने युवक की मौत पर दुख प्रकट करते हुए कहा, ‘ ‘खराब चीजें हुई थीं, लेकिन अच्छी बात थी कि वह अपने माता-पिता के पास लौट आए थे.’ ‘ उन्होंने कहा, ‘ ‘इस पीडित को लेकर शोकाकुल होने के साथ अमेरिका एक बार फिर उत्तर कोरियाई शासन की बर्बरता की निंदा करता है. ‘ ‘

उत्तर कोरिया ने फिर किया बैलेस्टिक मिसाइल का परीक्षण

Next Article

Exit mobile version