बीजिंग : चीन ने पाकिस्तान स्थित ‘जैश -ए -मोहम्मद’ के नेता मसूद अजहर पर संयुक्त राष्ट्र के प्रतिबंध को एक बार फिर बाधित करने का संकेत देते हुए मंगलवार को कहा कि इस विशेष मामले में आतंकवाद के मुद्दे के संबंध में संयुक्त राष्ट्र समिति में असहमति बरकरार है.
आतंकी मसूद अजहर पर चीन के अड़ंगे से निपटने के लिए भारत ने की है ये तैयारी!
चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग शुआंग की टिप्पणियां संयुक्त राष्ट्र की 1267 समिति की अगले माह होने जा रही समीक्षा से पहले अजहर के मुद्दे पर पूछे गए सवाल के जवाब में आयी. गेंग ने यहां संवाददाताओं को बताया ‘ ‘अपने रुख के बारे में हम कई बार बात कर चुके हैं. हमारा मानना है कि लक्ष्य एवं पेशेवर तथा न्याय संबंधी सिद्धांतों को बरकरार रखा जाए.’ ‘
जैश-ए-मोहम्मद सरगना मसूद अजहर पर बैन लगाने का तीन देशों ने रखा प्रस्ताव, चीन फिर अड़ा
संवाददाताओं ने गेंग से पूछा था कि अजहर पर संयुक्त राष्ट्र में प्रतिबंध लगाने के भारत के कदम पर चीन द्वारा बार बार लगायी जाने वाली तकनीकी रोक को लेकर क्या कोई अग्रगामी कदम है. उन्होंने कहा ‘ ‘वर्तमान में, इस सूचीबद्ध मामले को लेकर कुछ सदस्यों में असहमति बरकरार है. चीन इस मुद्दे पर सामयिक पक्षों के साथ सहयोग और संवाद के लिए तैयार है. ‘ ‘
पढें, कौन है पठानकोट हमले का मास्टरमइंड मसूद अजहर जिसे भारत ने प्लेन हाईजैक के बाद छोड़ा
बीजिंग ने पठानकोट आतंकी हमले में अजहर की भूमिका के लिए उसे आतंकवादी घोषित करने के अमेरिका एवं अन्य देशों के संयुक्त राष्ट्र में प्रयासों पर तकनीकी रोक लगा रखी है. पिछले साल चीन ने अजहर को आतंकवादी का दर्जा देने के भारत के आवेदन पर तकनीकी रोक लगा दी थी.