ट्रंप ने प्रधानमंत्री मोदी को बताया ”सच्चा मित्र”

वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अपना ‘ ‘सच्चा मित्र बताया और कहा कि वह भारतीय नेता की अमेरिका यात्रा को ले कर उत्सुक हैं. ट्रंप ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया, ‘ ‘भारत के प्रधानमंत्री का सोमवार को व्हाइट हाउस में स्वागत करने के लिए उत्सुक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 25, 2017 12:27 PM

वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अपना ‘ ‘सच्चा मित्र बताया और कहा कि वह भारतीय नेता की अमेरिका यात्रा को ले कर उत्सुक हैं. ट्रंप ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया, ‘ ‘भारत के प्रधानमंत्री का सोमवार को व्हाइट हाउस में स्वागत करने के लिए उत्सुक हूं. सच्चे मित्र के साथ अहम रणनीतिक मुद्दों पर चर्चा होगी. ‘ ‘

मोदी अमेरिकी नेता से पहली बार मुलाकात करने आज यहां पहुच गए. ट्रंप और मोदी राष्ट्रपति कार्यालय में कल दोपहर बातचीत करेंगे, एक दिन में अनेक कार्यक्रमों के दौरान घंटों साथ रहेंगे. इस दौरान दोनों के बीच एकल बैठक, प्रतिनिधि स्तर की बैठक, भोज और वर्किंग डिनर शमिल हैं.

अमेरिका में प्रधानमंत्री मोदी का गर्मजोशी से स्वागत, लगे मोदी-मोदी के नारे

मोदी के स्वागत में मोदी जो वर्किंग डिनर आयोजित कर रहे हैं वह इस प्रशासन के तहत अपनी तरह का पहला कार्यक्रम है. ट्रंप प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने व्हाइट हाउस में संवाददाताओं से कहा, ‘ ‘व्हाइट हाउस इसे खास यात्रा बनाने में दिलचस्पी ले रहा है. हम वाकई रेड कारपेट बिछाने का इंतजार कर रहे हैं. वास्तव में दोनों (नेता) डिनर करेंगे, व्हाइट हाउस में वर्किंग डिनर. ” उन्होंने कहा, ‘ ‘ इस प्रशासन के तहत किसी विदेशी मेहमान के लिए यह पहला डिनर है. इसलिए हमारा मानना है कि यह बेहद अहम है. ‘ ‘

Next Article

Exit mobile version