वाशिंगटन : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की व्हाइट हाउस में शिखर बैठक से ठीक पहले अमेरिका ने बड़ा ऐलान करते हुए हिजबुल मुजाहिद्दीन के सरगना सैयद सलाहुद्दीन को वैश्विक आतंकवादी घोषित कर दिया है. भारत ने सलाहुद्दीन को वैश्विक आतंकवादी घोषित करने के अमेरिका के निर्णय का स्वागत किया है. अमेरिका के इस फैसले को पाक समर्थित आतंकवाद के खिलाफ भारत की बड़ी जीत के रूप में देखा जा रहा है. मालूम हो कुछ ही देर बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच मुलाकात होनी है. दोनों नेता साथ में डिनर भी करेंगे. मोदी दुनिया के पहले नेता हैं जो ट्रंप के साथ अमेरिका के राष्ट्रपति भवन में डिनर करेंगे.
ट्रंप से मुलाकात से पहले प्रधानमंत्री मोदी से अमेरिकी विदेश मंत्री रैक्स टिलरसन ने मुलाकात की थी जिसके बाद सैयद सलाहुद्दीन को ग्लोबल आतंकी घोषित करने का निर्णय आया. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने कहा कि प्रधानमंत्री माेदी और राष्ट्रपति ट्रंप की मुलाकात के बाद जारी होनेवाले साझा बयान में इस बात की पुष्टि की जायेगी. बागले ने मुलाकात को लेकर ट्वीट किया, ‘दोनों नेताओं (मोदी और ट्रंप) के बीच मुलाकात के लिए तैयारियां हो रही हैं. विदेश मंत्री रैक्स डब्ल्यू टिलरसन ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की.’ टिलरसन ने होटल विलार्ड इंटरकोंटिनेंटल में मोदी से मुलाकात की जहां प्रधानमंत्री ठहरे हुए हैं.
इससे पूर्व दिन में रक्षा मंत्री जेम्स मैटिस ने भी प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की थी. मोदी की वाशिंगटन यात्रा से पूर्व टिलरसन ने कहा था कि उनकी इस यात्रा से भारत-अमेरिका संबंध मजबूत होंगे और आतंकवाद से मुकाबले तथा आर्थिक विकास को प्रोत्साहित करने के साझा हितों को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी.