कश्मीर मुसलिम देश, भारत ‘तानाशाह’, सभी मुसलिम देशों का दुश्मन, ईरान ने ये क्या कह दिया

नयी दिल्लीः ईरान ने कश्मीर को मुसलिम राष्ट्र और भारत को ‘तानाशाह’ बता दिया है. ईद के मौके पर ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अल खुमैनी ने कश्मीरी जनता से यह अपील की है कि वह कश्मीर, यमन और बहरीन जैसे देशों और वहां रहनेवाले लोगों का साथ दें. उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 27, 2017 3:09 PM

नयी दिल्लीः ईरान ने कश्मीर को मुसलिम राष्ट्र और भारत को ‘तानाशाह’ बता दिया है. ईद के मौके पर ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अल खुमैनी ने कश्मीरी जनता से यह अपील की है कि वह कश्मीर, यमन और बहरीन जैसे देशों और वहां रहनेवाले लोगों का साथ दें.

उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे तानाशाह शासकों को अलग कर देना चाहिए, जो रमजान के मौके पर लोगों पर पत्थरबाजी करते हैं. ज्ञात हो कि भारत और ईरान के बीच लंबे समय से अच्छे संबंध रहे हैं. लेकिन, इस बार जिस तरह से ईरान ने कश्मीर का जिक्र मुसलिम देशों के रूप में किया है, इसकी वजह से दोनों देशों के रिश्ते खराब भी हो सकते हैं.

ईरान में टक्कर नरमपंथ और कट्टरपंथ के बीच

यहां बताना प्रासंगिक होगा कि खुमैनी ने ईद के मौके पर अपने भाषण में दुनिया भर के लोगों से एकजुट होने की अपील की. कहा कि सभी मुसलिम देशों का एक ही दुश्मन है. दुश्मनों की अपनी इस सूची में खुमैनी ने साऊदी अरब, सुन्नी अरब और भारत को शामिल किया.

खुमैनी ने दो ट्वीट किये और उनमें भी यही बातें कहीं. पहले ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘मुसलिम सुमदाय को बहरीन, कश्मीर, यमन इत्यादि जगहों पर लोगों का खुल कर समर्थन करना चाहिए. रमजान में लोगों पर हमला करनेवाले उत्पीड़कों तथा तानाशाह को अस्वीकार कर देना चाहिए.’

भारत-ईरान चाबहार डील के झटके से उबर नहीं पाया चीन : चीनी मीडिया

दूसरे ट्वीट में लिखा, ‘बहरीन, यमन और मुसलिम देशों में उठनेवाले इस तरह के मामले पूरे इसलामिक निकाय को घाव पहुंचाते हैं.’

Next Article

Exit mobile version