Loading election data...

वेनेजुएला की सुप्रीम कोर्ट पर ग्रेनेड से हमला, राष्ट्रपति ने कहा आतंकी घटना

कराकस : एक हेलिकॉप्टर ने वेनेजुएला की सुप्रीम कोर्ट के ऊपर ग्रेनेड से हमला किया. राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने इसे आतंकवादी हमला करार दिया है. मादुरो ने कहा है कि वेनेजुएला के सुप्रीम कोर्ट पर हेलीकॉप्टर से हमला किया गया और यह उनकी समाजवादी सरकार को अस्थिर करने की एक साजिश है. आसमान छूती महंगाई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 28, 2017 9:51 AM

कराकस : एक हेलिकॉप्टर ने वेनेजुएला की सुप्रीम कोर्ट के ऊपर ग्रेनेड से हमला किया. राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने इसे आतंकवादी हमला करार दिया है. मादुरो ने कहा है कि वेनेजुएला के सुप्रीम कोर्ट पर हेलीकॉप्टर से हमला किया गया और यह उनकी समाजवादी सरकार को अस्थिर करने की एक साजिश है.

आसमान छूती महंगाई के बीच वेनेजुएला ने जारी किये 20,000 बोलिवर के नये बैंक नोट, कतारों में खड़े लोग जोह रहे बाट

एपी के एक संवाददाता ने उस समय गोलियों की आवाज सुनी थी जब एक नीला हेलीकॉप्टर शहर के मुख्य इलाके में चक्कर लगा रहा था लेकिन वह इस बात की पुष्टि नहीं कर पाया कि गोलियां कहा से चलायी गयी. गोलियां तब चलायी गईं जब मादुरो राष्ट्रपति भवन में एकत्र सरकार समर्थक संवाददाताओं से सरकारी टेलीविजन पर लाइव बातचीत कर रहे थे. बाद में उन्होंने कहा कि हेलीकॉप्टर ने सुप्रीम कोर्ट के कार्यालयों पर गोली चलायी और एक ग्रेनेड फेंका जो नहीं फटा.

वेनेजुएला में नोटबंदी का फैसला वापस, आर्थिक सुधार के प्रयास को बड़ा झटका

उन्होंने कहा कि देश की हवाई रक्षा प्रणाली सक्रिय है तथा हमले को नाकाम करने में जुटी है. इसे उन्होंने एक ‘आतंकवादी हमला ‘ और तख्तापलट का प्रयास करार दिया. मादुरो ने कहा, ‘ ‘इससे एक बडा हादसा हो सकता था जिससे कई दर्जन लोगों की मौत हो सकती थी या घायल हो सकते थे.’ ‘ कई विपक्षियों ने सोशल मीडिया पर राष्ट्रपति पर यह आरोप लगाया कि उनके नये सिरे से संविधान लिखने के फैसले के खिलाफ वेनेजुएलाई लोगों के विरोध प्रदर्शन को रोकने के लिए उन्होंने यह दहशत फैलाने की कोशिश की है.

सोशल मीडिया पर सरकार विरोधी बैनर लियेपुलिस के एक नीले हेलीकॉप्टर की तस्वीरें वायरल हुई और उसी समय एक वीडियो में पुलिस दल का एक पायलट राष्ट्रपति मादुरो की ‘तानाशाही ‘ के खिलाफ सुरक्षा बलों के सदस्यों के एकजुट होने का आह्वन करता भी दिखा. पायलट की पहचान ऑस्कर पेरेज के तौर पर हुई है.

Next Article

Exit mobile version