समस्या सेक्स अपराध है सेक्स नहीं: एकता कपूर

रिलीज़ से पहले महिला केंद्रित यौन कल्पना के कारण सेंसर विवादों में घिरी फ़िल्म ‘लिपस्टिक अंडर माई बुर्का’ को अब एकता कपूर की कंपनी ऑल्ट बालाजी रिलीज़ करेगी. एकता कपूर ने कहा है कि उन्हें केंद्रीय फ़िल्म प्रमाणन बोर्ड के मौजूदा अध्यक्ष पहलाज निहलानी से कोई समस्या नहीं है. मुंबई में हुए फ़िल्म के ट्रेलर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 28, 2017 6:22 PM

रिलीज़ से पहले महिला केंद्रित यौन कल्पना के कारण सेंसर विवादों में घिरी फ़िल्म ‘लिपस्टिक अंडर माई बुर्का’ को अब एकता कपूर की कंपनी ऑल्ट बालाजी रिलीज़ करेगी. एकता कपूर ने कहा है कि उन्हें केंद्रीय फ़िल्म प्रमाणन बोर्ड के मौजूदा अध्यक्ष पहलाज निहलानी से कोई समस्या नहीं है.

मुंबई में हुए फ़िल्म के ट्रेलर लांच पर पूरे स्टार कास्ट समेत एकता कपूर भी मौजूद थी. ट्रेलर के शुरुआत में फ़िल्म के सेंसर बोर्ड के विवाद को काफी तव्वज़ो मिली है.

वयस्कों के लिए रिलीज़ होगी ‘लिपस्टिक अंडर माई बुर्का’

‘लिपस्टिक अंडर माई बुर्का’ से क्या मुश्किल?

फ़िल्म के बारे में एकता ने कहा कि ये महिलाओं की यौन कल्पना को दर्शाती है, जिसे महिलाएं महसूस करने से भी कतराती है. इस फ़िल्म के लिए मैंने व्यवसाय नहीं अपने दिल की आवाज़ सुनी है.

वहीं पहलाज निहलानी पर टिप्पणी करते हुए एकता ने कहा,"हमें पहलाज निहलानी से कोई दिक्कत नहीं है. मैं उनका बहुत आदर करती हूँ. हमें ना ही सीबीएफ़सी से कोई दिक्कत है. हमें पितृसत्ता और रूढ़िवादी समाज से दिक्कत है, जो बहुत बड़ी समस्या है. हमेशा महिलाओं को अपने आप को साबित करना पड़ता है. हमारा पोस्टर इस मानसिकता के विरुद्ध है."

लिपस्टिक अंडर माई बुर्काः सेक्स की सेल्फ़ी वाली फ़िल्म पर निहलानी के तर्क

एकता से जब पूछा कि ‘यौन’ विषय का जब फ़िल्मों में ज़िक्र होता है तो वो विवाद का विषय बन जाता है.

इसके जवाब में एकता का कहना था,"सेक्स अपराध समस्या है सेक्स नहीं. पर महिलाओं को अपना तन ढकने को कहा जाता है पर मर्दो को भेड़िए जैसी आँखें बदलने को नहीं. नैतिकता निजी होनी चाहिए."

अपना एक क़िस्सा साझा करते हुए एकता ने बताया कि एक दफ़ा जब वो छोटी पैंट पहनकर मंदिर गई तो उन्हें प्रवेश करने नहीं दिया गया जबकि उतनी ही छोटी पैंट पर दो मर्दों को मंदिर के अन्दर जाने की इजाज़त मिल गई.

आगे वो कहती हैं कि उनके टीवी धारावाहिक में महिलाएं साड़ी ज़रूर पहनती है पर वो पति को परमेश्वर मानकर उसके पैर नहीं छूती. इन टीवी धारावाहिक से उन्होंने वैवाहिक बलात्कार और घरेलू हिंसा के मुद्दे उठाए हैं.

अलंकृता श्रीवास्तव निर्देशित ‘लिपस्टिक अंडर माई बुर्का’ में रत्ना पाठक शाह, कोंकणा सेन शर्मा, अहाना कुमरा अहम भूमिका में दिखेंगी. फ़िल्म 21 जुलाई को रिलीज़ होगी.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

Next Article

Exit mobile version