सोशल मीडिया के लिए बॉयफ्रेंड को किया ”शूट”, गई जान

अमरीका में सोशल मीडिया के लिए स्टंट करते हुए एक महिला ने अपने बॉयफ्रेंड की जान ले ली. मिनेसोटा की रहने वाली 19 वर्षीय मोनालीसा पेरेज़ पर अपने बॉयफ्रेंड पेड्रो रुइज़ की ग़ैर इरादतन हत्या के आरोप लगे हैं और उन्हें जेल भेज दिया गया है. मोनालीसा ने जिस वक़्त रुइज़ को गोली मारी उस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 29, 2017 9:39 AM

अमरीका में सोशल मीडिया के लिए स्टंट करते हुए एक महिला ने अपने बॉयफ्रेंड की जान ले ली.

मिनेसोटा की रहने वाली 19 वर्षीय मोनालीसा पेरेज़ पर अपने बॉयफ्रेंड पेड्रो रुइज़ की ग़ैर इरादतन हत्या के आरोप लगे हैं और उन्हें जेल भेज दिया गया है.

मोनालीसा ने जिस वक़्त रुइज़ को गोली मारी उस समय उनके क़रीब 30 पड़ोसी और तीन साल की बेटी इस दृश्य को देख रहे थे.

रुइज़ ने अपने सीने से किताब लगा रखी थी और उन्हें उम्मीद थी कि गोली किताब में धंस जाएगी और उन्हें कुछ नहीं होगा.

रुइज़ की एक रिश्तेदार का कहना है कि वो सोशल मीडिया पर अपने फॉलोवर्स बढ़ाने के लिए स्टंट कर रहे थे.

क्लाडिया रुइज़ ने स्थानीय टीवी डब्ल्यूडे को बताया कि उसने मुझे बताया था कि वो स्टंट इसलिए कर रहा है क्योंकि वो चर्चित होना चाहता था और अधिक व्यू चाहता है."

लौट आई पाकिस्तान की ‘बाग़ी’ कंदील बलोच

‘यहां से चली जाओ, तुम्हारे कपड़े मेड जैसे हैं’

क्लाडिया कहती हैं, "उसने मुझे अपने आइडिया के बारे में बताया था और मैंने कहा था, ऐसा मत करो, तुम बंदूक क्यों इस्तेमाल करना चाहते हो."

वो कहती हैं, "वो दोनों एक दूसरे को बहुत प्यार करते हैं. ये सिर्फ़ एक प्रैंक था जो ग़लत हो गया."

पेरेज़ गर्भवती हैं और अब उन्हें बुधवार को अदालत में पेश किया जाएगा.

पुलिस के मुताबिक किताब एक हार्डकवर एनसाइक्लोपीडिया थी और गोली चलाने के लिए .50 केलिबर हैंडगन का इस्तेमाल किया गया.

पुलिस ने दो कैमरे भी ज़ब्त किए हैं जिनमें सोमवार की घटना के वीडियो रिकार्ड हैं.

पेरेज़ ने करीब एक फुट दूर से लुइज़ पर गोली चलाई थी.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

Next Article

Exit mobile version