रणबीर कपूर एक बुरे निर्माता: कटरीना कैफ़

रणबीर कपूर की पूर्व प्रेमिका कटरीना कैफ का मानना है कि रणबीर उनके जिगरी दोस्त हैं पर बतौर निर्माता वो बहुत बुरे है. फ़िल्म जग्गा जासूस से रणबीर कपूर निर्माता भी बनने जा रहे है. साढ़े तीन साल से बन रही फ़िल्म जग्गा जासूस के निर्माण में कई दिक्कतें आईं जिससे फ़िल्म की रिलीज़ डेट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 1, 2017 10:55 AM

रणबीर कपूर की पूर्व प्रेमिका कटरीना कैफ का मानना है कि रणबीर उनके जिगरी दोस्त हैं पर बतौर निर्माता वो बहुत बुरे है.

फ़िल्म जग्गा जासूस से रणबीर कपूर निर्माता भी बनने जा रहे है. साढ़े तीन साल से बन रही फ़िल्म जग्गा जासूस के निर्माण में कई दिक्कतें आईं जिससे फ़िल्म की रिलीज़ डेट तीन बार बदली गई.

संजय दत्त पर बायोपिक छवि सुधारने के लिए नहीं-रणबीर कपूर

अजय देवगन ने नहीं होने दी मेरी शादी: तब्बू

जब कटरीना कैफ़ से पूछा गया कि रणबीर बेहतर निर्माता है या दोस्त?

तो कटरीना ने जवाब में कहा,"बतौर निर्माता मुझे नहीं लगता रणबीर ने कुछ किया है. डिज़्नी ने बहुत बेहतरीन काम क्या है और सच कहूं तो ये दादा (अनुराग बासु) की रचना है. हम सेट पर आते थे एक स्पर्धा की भावना लेकर जिसे मीडिया ने बहुत ही ग़लत तरीके से देखा. बतौर निर्माता रणबीर कतई अच्छे नहीं है. वो मेरा ख़ास दोस्त है."

रणबीर ने भी कटरीना की बात में हामी भरते हुए कहा कि वो फिल्म में सिर्फ नाम के निर्माता है क्योंकि वो बहुत ही आलसी है.

‘अजब प्रेम की ग़ज़ब कहानी’ और ‘राजनीति’ फ़िल्म से रणबीर कपूर और कटरीना कैफ का प्रेम परवान चढ़ा. पाँच साल चले दोनों के प्रेम प्रसंग में 2016 की शुरुआत में दरार आ गई और ब्रेक अप हो गया.

हालांकि दोनों कलाकारों ने अपने प्रेम प्रसंग के टूट जाने पर चुप्पी रखी. ऐसी खबरें भी थी की दोनों के ब्रेक अप के कारण फ़िल्म "जग्गा जासूस" के निर्माण में देरी हुई.

रणबीर कपूर को फ़िल्म जग्गा जासूस पर भरोसा है पर उन्हें ये यकीन नहीं है कि बॉक्स ऑफिस पर फ़िल्म चलेगी या नहीं.

रणबीर ने कहा,"जब मैंने रॉकेट सिंह फ़िल्म की थी तो मुझे लगा था कि मैंने मुन्ना भाई बनाई है पर फ़िल्म नहीं चली."

वहीं रणबीर कपूर की फ़िल्म रॉकेट सिंह के बारे में कटरीना कैफ ने कहा,"जब मैंने रॉकेट सिंह देखी तो मैंने रणबीर को फ़ोन करके कहा कि ये फ़िल्म नहीं चलेगी. बहुत बोरियत है. बतौर अभिनेता हमें फ़िल्म बनाने की प्रक्रिया पर ध्यान देना चाहिए ना कि उसके नतीजे पर क्योंकि उस पर हमारा कोई वश नहीं होता."

अनुराग बासु निर्देशित ‘जग्गा जासूस’ 14 जुलाई को रिलीज़ होने वाली है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

Next Article

Exit mobile version