योगी बने थे रक्षक, महिला पर फिर फेंका तेज़ाब
उत्तर प्रदेश के लखनऊ में उस महिला पर फिर से तेज़ाब हमला हुआ है जिससे मिलकर सुरक्षा का वादा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया था. पुलिस के मुताबिक शनिवार शाम लखनऊ के अलीगंज में महिला पर उसके हॉस्टल के पास तेज़ाब हमला किया गया. लखनऊ के प्रभारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सर्वेश मिश्रा ने बीबीसी को […]
उत्तर प्रदेश के लखनऊ में उस महिला पर फिर से तेज़ाब हमला हुआ है जिससे मिलकर सुरक्षा का वादा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया था.
पुलिस के मुताबिक शनिवार शाम लखनऊ के अलीगंज में महिला पर उसके हॉस्टल के पास तेज़ाब हमला किया गया.
लखनऊ के प्रभारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सर्वेश मिश्रा ने बीबीसी को बताया, "महिला की सुरक्षा में दो गार्ड तैनात हैं जो बारह-बारह घंटे की ड्यूटी करते हैं. हमला उनकी ड्यूटी की बदली के वक़्त हुआ है."
मिश्रा के मुताबिक जिन अभियुक्तों ने महिला पर पहले हमला किया था, इस हमले में उनकी संलिप्तता नहीं मानी जा रही है.
महिला को गंभीर हालत में लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है.
गैंगरेप पीड़ित इस महिला पर अब तक चार बार हमले हो चुके हैं.
यूपी: बिजनौर में दारोगा की गला रेतकर हत्या
आज़म ख़ान पर राजद्रोह का मामला दर्ज
पुलिस का कहना है कि महिला की हालत स्थिर बनी हुई है.
इससे पहले 23 मार्च को इस महिला को तेज़ाब पीने पर मजबूर किया गया था.
तब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीड़िता से मुलाक़ात कर न्याय का भरोसा दिया था.
उन्होंने पीड़िता को एक लाख रुपए की सहायता राशि भी दी थी. पीड़ित महिला मूलरूप से बरेली के ऊंचाहार की रहने वाली है.
हाल के दिनों में उत्तर प्रदेश में क़त्ल, बलात्कार और लूटमार के मामले बढ़े हैं इससे नई सरकार पर सवाल उठ रहे हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)