उत्तर कोरिया ने फिर दागी ”दमदार” मिसाइल, मच गया हड़कंप

सोल : उत्तर कोरिया ने पश्चिमी इलाके में मिसाइल दागकर फिर एक बार सनसनी फैला दी है. इस संबंध में उत्तर कोरिया बताया कि उसने अंतरमहाद्वीपीय मारक क्षमता वाली बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया है. सरकारी कोरियन सेंट्रल टेलीविजन पर एक विशेष घोषणा में परंपरागत पोशाक पहने एक महिला उद्घोषक ने बताया कि हावासोंग-14 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 4, 2017 12:49 PM

सोल : उत्तर कोरिया ने पश्चिमी इलाके में मिसाइल दागकर फिर एक बार सनसनी फैला दी है. इस संबंध में उत्तर कोरिया बताया कि उसने अंतरमहाद्वीपीय मारक क्षमता वाली बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया है. सरकारी कोरियन सेंट्रल टेलीविजन पर एक विशेष घोषणा में परंपरागत पोशाक पहने एक महिला उद्घोषक ने बताया कि हावासोंग-14 मिसाइल के इस परीक्षण पर उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग-उन ने नजर रखी. उद्घोषक ने इस परीक्षण को मील का एक पत्थर बताया.

जानिये, आखिर क्यों परमाणु युद्ध पर आमादा हैं उत्तर कोरिया के तानाशाह?

जापान के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि उत्तर कोरिया द्वारा आज दागी गयी नयी मिसाइल 2500 किलोमीटर से ‘ ‘बहुत अधिक ‘ ‘ उंचाई पर पहुंची.

विशेषज्ञों का कहना है कि यह मिसाइल अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल (आईसीबीएम) की सैद्धांतिक श्रेणी में थी. मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘ ‘मिसाइल 2500 किलोमीटर से काफी अधिक उंचाई पर पहुंची. मिसाइल ने 900 किलोमीटर की दूरी तय की और करीब 40 मिनट उड़ान भरी. यह हमारे देश के विशेष आर्थिक क्षेत्र में जापान सागर में गिरी.’ ‘

उ.कोरिया मिसाइल परीक्षण : ट्रंप ने चीन से प्योंगयोंग की ‘बेवकूफियां ‘ बंद करवाने को कहा

मोंटेरी स्थित मिडलबरी इंस्टीट्यूट ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज में ईस्ट एशिया नॉनप्रोलिफेरेशन प्रोग्राम के निदेशक जेफ्री लुइस ने कहा, ‘ ‘यह आईसीबीएम है. ‘ ‘

Next Article

Exit mobile version