11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेकार बैठी हैं अर्धसैनिक बल की 10 कंपनियां

रांची: लोहरदगा जिला की पुलिस ने लोकसभा चुनाव की तैयारी के लिए अभी तक फोर्स की तैनाती नहीं की है. नक्सलियों के खिलाफ चुनाव पूर्व चलाया जाने वाला अभियान भी ठंडा पड़ा हुआ है. आलम यह है कि लोहरदगा जिले को 12 कंपनी अर्धसैनिक बल उपलब्ध कराये गये हैं, जिसमें से दस कंपनियां फालतू बैठी […]

रांची: लोहरदगा जिला की पुलिस ने लोकसभा चुनाव की तैयारी के लिए अभी तक फोर्स की तैनाती नहीं की है. नक्सलियों के खिलाफ चुनाव पूर्व चलाया जाने वाला अभियान भी ठंडा पड़ा हुआ है. आलम यह है कि लोहरदगा जिले को 12 कंपनी अर्धसैनिक बल उपलब्ध कराये गये हैं, जिसमें से दस कंपनियां फालतू बैठी हुई हैं. इसकी जानकारी जब पुलिस मुख्यालय को हुई, तो अधिकारी परेशान हो गये. सीनियर अफसरों ने लोहरदगा एसपी से कहा है कि अगले तीन दिनों के भीतर तैयारी पूरी करें और इसकी जानकारी मुख्यालय को दें. अगले हफ्ते लोहरदगा जिला पुलिस की तैयारी की समीक्षा की जायेगी.

सूत्रों के मुताबिक, अभियान चलाने के लिए लोहरदगा जिला की पुलिस को अर्धसैनिक बल की छह कंपनी उपलब्ध करायी गयी है. पहले से वहां सीआरपीएफ की छह कंपनी थीं. इस तरह लोहरदगा जिला की पुलिस के पास अर्धसैनिक बलों की 12 कंपनियां हो गयी है, लेकिन पुलिस ने अब तक सिर्फ दो कंपनी का ही इस्तेमाल किया है. बाकी 10 कंपनियां थाने या जिला मुख्यालय में पड़ी हुई हैं.

गुमला में भी कार्रवाई नहीं
गुमला जिला पुलिस के संबंध में भी पुलिस मुख्यालय को यह जानकारी मिली है कि वहां की पुलिस स्पेशल ब्रांच की सूचनाओं पर कार्रवाई नहीं कर रही है. नक्सलियों तक सूचना पहुंचाने वालों के संबंध में दी जा रही जानकारी पर कार्रवाई नहीं की जा रही है.

हेलीकॉप्टर से होगी निगरानी
लोकसभा चुनाव में मतदान के दो दिन पहले से पुलिस फोर्स नक्सल प्रभावित इलाकों में घुस जायेगी. मतदान खत्म होने और पोलिंग पार्टी के लौटने तक ये वहीं तैनात रहेंगी. चुनाव के दौरान इन इलाकों में हेलीकॉप्टर से भी निगरानी की जायेगी. राज्य पुलिस के अधिकारियों को उम्मीद है कि चुनाव संपन्न कराने के लिए चुनाव आयोग एक दर्जन हेलीकॉप्टर उपलब्ध करायेगा. इन हेलीकॉप्टरों को विभिन्न जिलों में रखा जायेगा. इन हेलीकॉप्टरों की सेवा कहां-कहां ली जायेगी, इसका निर्णय ले लिया गया है. सुरक्षा कारणों से इसे सार्वजनिक नहीं किया जा रहा है. हेलीकॉप्टर से नक्सल प्रभावित इलाकों का हवाई सव्रेक्षण किया जायेगा. साथ ही जरूरत पड़ने पर पुलिस को मदद पहुंचायी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें