व्हाट्स एप्प यूजर्स सावधान
अगर आपके व्हाट्स एप्प पर कोई भी भड़काऊ वीडियो क्लिप है तो जरा संभल जाएं, क्योंकि अब व्हाट्स एप्प पर भड़काऊ वीडियो क्लिप का प्रयोग करनेवालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जायेगा. एनेक्सी के मीडिया सेंटर में डीआइजी लोक शिकायत सतीश गणोश ने गुरु वार को बताया कि अब ऐसे वीडियो क्लिप का प्रयोग करनेवालों […]
अगर आपके व्हाट्स एप्प पर कोई भी भड़काऊ वीडियो क्लिप है तो जरा संभल जाएं, क्योंकि अब व्हाट्स एप्प पर भड़काऊ वीडियो क्लिप का प्रयोग करनेवालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जायेगा.
एनेक्सी के मीडिया सेंटर में डीआइजी लोक शिकायत सतीश गणोश ने गुरु वार को बताया कि अब ऐसे वीडियो क्लिप का प्रयोग करनेवालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जायेगा. कोई भी व्यक्ति यह शिकायत कर सकता है कि अमुक व्यक्ति के पास ऐसा वीडियो मौजूद है. ऐसी शिकायत पर पुलिस फौरन आरोपी का मोबाइल फोन या वीडियो क्लिप इस्तेमाल करने वाले इलेक्ट्रॉनिक उपकरण को अपने कब्जे में ले लेगी.
डीआइजी ने कहा कि यह मुकदमा विद्वेष फैलाने, अलगाववाद करने और सांप्रदायिक सौहार्द को खंडित कर घृणा फैलाने की धाराओं में दर्ज किया जा सकता है. इस तरह की धाराओं में काफी गंभीर सजा हो सकती है. डीआइजी ने कहा कि व्हाट्स एप्प पर भेजे जा रहे इस वीडियो क्लिप को ‘हेट वीडियो’ की श्रेणी में रखा गया है. उन्होंने कहा कि इसके अलावा केंद्रीय खुफिया एजेंसी आईबी को भी इस दिशा में जरूरी कदम उठाने को कहा गया है. आईबी केंद्र सरकार के जरिये संबंधित देश की सरकार के समक्ष इस बात को रखने की कोशिश में है, ताकि इस सोशल मीडिया साइट पर ऐसे संदेशों के प्रसारण पर प्रतिबंध लगाया जा सके.