जी-20 में ट्रंप के साथ वार्ता करेंगी ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरीजा मे

लंदन : ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरीजा मे हैमबर्ग में आयोजित हो रहे जी-20 सम्मेलन से इतर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से वार्ता करेंगी. यह जानकारी ब्रिटेन की सरकार के एक अधिकारी ने एएफपी को दी है. दोनों नेताओं के बीच कल यह द्विपक्षीय बैठक ऐसे समय पर होने वाली है, जब वे दोनों ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 6, 2017 10:11 AM

लंदन : ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरीजा मे हैमबर्ग में आयोजित हो रहे जी-20 सम्मेलन से इतर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से वार्ता करेंगी. यह जानकारी ब्रिटेन की सरकार के एक अधिकारी ने एएफपी को दी है. दोनों नेताओं के बीच कल यह द्विपक्षीय बैठक ऐसे समय पर होने वाली है, जब वे दोनों ही वैश्विक मंच पर भारी चुनौतियों का सामना कर रहे हैं. टेरीजा मे जहां ब्रेग्जिट प्रक्रिया से जूझ रही हैं, वहीं ट्रंप के कई सहयोगी रुस के साथ संभावित संबंधों के चलते जांच के दायरे में हैं.

इजरायल के साथ कर्इ अहम सौदे को अमलीजामा पहनायेंगे पीएम मोदी, द्विपक्षीय व्यापार को मिलेगी मजबूती

ऐसा माना जा रहा है कि उत्तर कोरिया की ओर से हाल ही में किये गये अंतरमहाद्वीपीय मिसाइल के परीक्षण की छाया इस सम्मेलन पर रह सकती है. यह मिसाइल अमेरिका तक पहुंचने की क्षमता रखती है. उत्तर कोरिया के इन दुस्साहसों के कारण ट्रंप यह कहने पर मजबू हो गये हैं कि प्योंगयांग के शासन के साथ उनका ‘ ‘धैर्य ‘ ‘ अब जवाब दे गया है.

जी-20 : मेड इन चाइना

सम्मेलन की पूर्वसंध्या पर वह जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल से मुलाकात करेंगे. वहीं शुक्रवार को ट्रंप रुसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ वार्ता करेंगे. अमेरिकी राष्ट्रपति कल शाम को यूरोप पहुंचे थे. उनकी चार दिवसीय यात्रा वारसॉ से शुरू हुई, जिसमें पोलिश राष्ट्रपति एंड्रेज दूदा ने उनका स्वागत किया.

Next Article

Exit mobile version