मोदी ने पाक पर साधा निशाना, लश्कर व जैश की तुलना आइएस और अलकायदा से की

प्रधानमंत्री ने पेश किया 11 सूत्री ‘कार्य एजेंडा’ हैमबर्ग: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान आधारित आतंकी संगठनों लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद का नाम लेते हुए शुक्रवार को पाकिस्तान पर निशाना साधा और कहा कहा कि कुछ देश राजनीतिक लक्ष्यों को हासिल करने के लिए आतंकवाद का एक हथियार के तौर पर इस्तेमाल करते हैं. उन्होंने जी-20 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 7, 2017 9:58 PM

प्रधानमंत्री ने पेश किया 11 सूत्री ‘कार्य एजेंडा’

हैमबर्ग: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान आधारित आतंकी संगठनों लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद का नाम लेते हुए शुक्रवार को पाकिस्तान पर निशाना साधा और कहा कहा कि कुछ देश राजनीतिक लक्ष्यों को हासिल करने के लिए आतंकवाद का एक हथियार के तौर पर इस्तेमाल करते हैं. उन्होंने जी-20 सदस्य देशों से इस तरह के राष्ट्रों के खिलाफ ऐसा सामूहिक कदम उठाने की मांग की जो ‘प्रतिरोधक’ बन सके.

मोदी ने जी-20 शिखर बैठक को संबोधित करते हुए लश्कर और जैश की तुलना आइएसआइएस और अलकायदा से की और कहा कि इनके नाम भले ही अलग हों, लेकिन इनकी विचारधारा एक है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग जैसे विश्व नेताओं की मौजूदगी में मोदी ने इस बात पर अफसोस जताया कि आतंकवाद को लेकर अंतरराष्ट्रीय प्रतिक्रिया ‘कमजोर’ है और उन्होंने कहा कि इस समस्या का मुकाबला करने के लिए और सहयोग की जरूरत है.

प्रधानमंत्री ने 11 सूत्री ‘कार्य एजेंडा’ पेश किया जिसमें जी-20 देशों के बीच आतंकवादियों की सूचियों के आदान-प्रदान, प्रत्यर्पण जैसी कानूनी प्रक्रियाओं को आसान बनाने एवं गति देने तथा आंकवादियों को धन एवं हथियारों की आपूर्ति पर अंकुश लगाने के लिए ठोस कदम उठाने के सुझाव शामिल हैं. मोदी ने पाकिस्तान की ओर स्पष्ट रूप से इशारा करते हुए कहा, ‘कुछ देश आतंकवाद का इस्तेमाल राजनीतिक लक्ष्यों को हासिल करने के लिए कर रहे हैं.’ उन्होंने दक्षिण एशिया में लश्कर एवं जैश की गतिविधियों की तुलना पश्चिम एशिया में दाएश (आइएसआइएस) और अलकायदा तथा नाइजीरिया में बोको हराम की गतिविधियों से की.

लश्कर और जैश भारत में हमले करते रहे हैं, जबकि हक्कानी नेटवर्क अफगानिस्तान में हमले कर रहा है और भारत से जुड़ी संपत्तियो को निशाना बनाता रहा है. प्रधानमंत्री ने कहा, ‘इनकी एकमात्र विचारधारा नफरत फैलाना और नरसंहार करना है.’ आतंकवाद के प्रति अंतरराष्ट्रीय प्रतिक्रिया के ‘कमजोर’ होने पर अफसोस जताते हुए मोदी ने कहा कि इस समस्या से निपटने में देशों का नेटवर्क कम है, जबकि आतंकवादियों का नेटवर्क बेहतर है.

‘कार्य एजेंडा’ में प्रधानमंत्री ने सुझाव दिया, ‘आतंकवाद का समर्थन कर रहे देशों के खिलाफ प्रतिरोधकवाली कार्रवाई की जानी चाहिए और ऐसे देशो के अधिकारियों के जी-20 देशों में प्रवेश करने पर रोक लगनी चाहिए.’ उन्होंने कहा कि ‘वित्तीय कार्य बल’ और दूसरी व्यवस्थाओं को मजबूत किया जाना चाहिए ताकि आतंकवादियों के धन के स्रोत पर अंकुश लग सके. प्रधानमंत्री ने कहा कि वित्तीय कार्य बल की तर्ज पर एक ऐसे कार्य बल का गठन होना चाहिए जो आतंकवादियों तक खतरनाक हथियार पहुंचानेवाले स्रोतों का खात्मा कर सके.

Next Article

Exit mobile version