पाक सर्वाधिक फांसी देनेवाला पांचवां देश, ढाई वर्षों में 465 लोगों को दी गयी फांसी

चीन पहले, ईरान दूसरे, सऊदी अरब तीसरे और इराक चौथे नंबर पर लाहौर : पाकिस्तान ने साल 2014 में मौत की सजा पर से पाबंदी हटने के बाद से 465 कैदियों को फांसी दी है. इसके साथ ही पाकिस्तान सर्वाधिक फांसी देनेवाला दुनिया का पांचवां देश बन गया है. यह जानकारी कैदियों के अधिकारों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 7, 2017 10:25 PM

चीन पहले, ईरान दूसरे, सऊदी अरब तीसरे और इराक चौथे नंबर पर

लाहौर : पाकिस्तान ने साल 2014 में मौत की सजा पर से पाबंदी हटने के बाद से 465 कैदियों को फांसी दी है. इसके साथ ही पाकिस्तान सर्वाधिक फांसी देनेवाला दुनिया का पांचवां देश बन गया है. यह जानकारी कैदियों के अधिकारों के लिए काम करनेवाले एक संगठन ने दी.

जस्टिस प्रोजेक्ट पाकिस्तान (जेपीपी) ने एक रिपोर्ट में दावा किया है कि मौत की सजा अपराध पर अंकुश लगाने में विफल रही है, लेकिन इसका राजनैतिक औजार के तौर पर बहुतायत इस्तेमाल किया जा रहा है. कभी-कभार जेलों में बढ़ी भीड़ के समाधान के तौर पर इसका इस्तेमाल किया गया है. रिपोर्ट में कहा गया है, ‘अधिक संख्या में फांसी ने पाकिस्तान को सर्वाधिक फांसी देने के मामले में चीन, ईरान, सऊदी अरब और इराक के बाद दुनिया का पांचवां देश बना दिया है.’ संगठन द्वारा किये गये आंकड़ों के विश्लेषण में दिखाया गया है कि फांसी पर से प्रतिबंध हटाये जाने के बाद से कुल 465 कैदियों को पिछले ढाई वर्षों में फांसी दी गयी है. उसने कहा कि पाकिस्तान सरकार प्रतिबंध को हटाने को यह कहकर उचित ठहराती है कि देश में आतंकवादी खतरे को रोकने के लिए यह जरूरी है.

Next Article

Exit mobile version