लंदन: उत्तरी लंदन के ऐतिहासिक कैमडेन लॉक मार्केट में आग लगने से इसके कई हिस्से बर्बाद हो गए हैं. यह मार्केट पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र था. इस घटना के एक महीने पहले ही शहर की एक इमारत में भयानक आग लगने से 80 लोगों की मौत होगयी थी. लंदन फायर ब्रिगेड :एलएफबी: ने बताया कि 70 अग्निशमन कर्मियों और 10 दमकल वाहनों को मौके पर भेज दिया गया था. इस घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है. स्कॉटलैंड यार्ड ने एक बयान में बताया, इस घटना में किसी के झुलसने की खबर नहीं है.
दमकल विभाग ने आग पर काबू पा लिया है. आग के कारणों का अभी भी पता नहीं चला है. आपातकालिन सेवाओं के कर्मचारी अभी भी मौके पर मौजूद हैं और जांच जारी है. हाल के वर्षों में इस मार्केट में दो बार आग लगने की घटना हो चुकी है. लंदन अभी भी पिछले महीने ग्रेनफेल टावर आवासिय ब्लॉक में लगी भयानक आग के जख्म से उबरने की कोशिश में है. इस आग की घटना में 80 लोगों की मौत हो गयी थी और सैकड़ों लोग विस्थापित हो गए हैं.