अमेरिका में भारतीय दे रहा था अल-कायदा को पैसे, गुनाह कूबला

वॉशिंगटन : अमेरिका में एक भारतीय ने अल-कायदा के ‘ ‘प्रमुख नेता ‘ ‘ अनवर अल-अवलाकी को अमेरिकी सैनिकों एवं एक जज के खिलाफ ‘ ‘हिंसक जिहाद ‘ ‘ के लिए वित्तीय समर्थन मुहैया कराकर आतंकवाद का समर्थन करने का दोषी खुद को माना है. न्याय विभाग ने बताया कि याह्या फारुक मोहम्मद (39) एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2017 5:05 PM

वॉशिंगटन : अमेरिका में एक भारतीय ने अल-कायदा के ‘ ‘प्रमुख नेता ‘ ‘ अनवर अल-अवलाकी को अमेरिकी सैनिकों एवं एक जज के खिलाफ ‘ ‘हिंसक जिहाद ‘ ‘ के लिए वित्तीय समर्थन मुहैया कराकर आतंकवाद का समर्थन करने का दोषी खुद को माना है.

न्याय विभाग ने बताया कि याह्या फारुक मोहम्मद (39) एक भारतीय नागरिक है जिसने 2008 में एक अमेरिकी नागरिक से शादी की. दोषी करार दिए जाने पर उसे 27 साल की सजा हो सकती है और उसे अमेरिका से बाहर भी निकाला जा सकता है. कार्यवाहक सहायक अटॉर्नी जनरल डाना जे ने कहा, ‘ ‘आरोपी ने हिंसक जिहाद का समर्थन करने की अनवर अल-अवलाकी की अपील पर उसे वित्तीय समर्थन मुहैया कराने की साजिश रची और उसे समर्थन दिया.
मोहम्मद 2002 और 2004 के बीच ओहायो स्टेट यूनिवसर्टिी में इंजीनियरिंग का छात्र था. उसे और तीन अन्य आरोपियों, उसके भाई इब्राहिम मोहम्मद और दो अमेरिकी नागरिक – आसिफ अहमद सलीम और सुल्तान रुम सलीम – को सितंबर 2015 में फेडरल ग्रैंड जूरी ने अभ्यारोपित किया था. बाकी तीन आरोपियों, जिन्होंने खुद को निर्दोष करार दिया, के खिलाफ मामला लंबित है.

Next Article

Exit mobile version