वोट करें, अच्छे नेता का चुनाव करें : केके सोन

रांची: लोकतंत्र के महापर्व से शिक्षण संस्थान भी अछूते नहीं हैं. लोकसभा चुनाव में युवा वर्ग अपनी भागीदारी निभाने के लिए पूरी तरह तैयार है. देश के भविष्य में हर एक वोट का महत्व जानते हैं. युवा वर्ग को मतदान के लिए जागरूक करने का प्रयास प्रभात खबर की ओर से भी किया जा रहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 29, 2014 1:07 PM

रांची: लोकतंत्र के महापर्व से शिक्षण संस्थान भी अछूते नहीं हैं. लोकसभा चुनाव में युवा वर्ग अपनी भागीदारी निभाने के लिए पूरी तरह तैयार है. देश के भविष्य में हर एक वोट का महत्व जानते हैं. युवा वर्ग को मतदान के लिए जागरूक करने का प्रयास प्रभात खबर की ओर से भी किया जा रहा है. चुनाव चौपाल, ऑन द स्पॉट और मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से हमारी टीम मतदाताओं के बीच पहुंच रही है. इसी क्रम में शुक्रवार को प्रभात खबर की टीम रांची कॉलेज पहुंची. कॉलेज कैंपस में आयोजित इस कार्यक्रम में करीब 250 से विद्यार्थी शामिल हुए. विद्यार्थियों ने चुनाव विशेषज्ञों से विभिन्न प्रश्न पूछे. इनके सवाल व्यावहारिक थे.

रवि साहु ने पूछा: हम वोट करने गये और मालूम चला कि हमारा वोट पड़ चुका है, ऐसे में हम क्या करे? निखिल ने पूछा: 30 से 35 प्रतिशत मतदान होने पर ही निर्णय हो जाता है, ऐसे में ज्यादा वोट का क्या महत्व है? एक छात्र ने पूछा: मेरे पास वोटर कार्ड तो है, लेकिन फोटो साफ नहीं है, क्या मैं मतदान कर सकती हूं. विद्यार्थियों ने मतदान से संबंधी कई सवाल किये. अरुण ने पूछा कि ग्रामीण क्षेत्र में मतदान के पहले से ही लोगों भ्रमित किया जाता है.

ऐसे में एक आम मतदाता क्या करे? इस कार्यक्रम में अपर चुनाव आयुक्त केके सोन, प्रभात खबर के वरिष्ठ संपादक अनुज कुमार सिन्हा, स्थानीय संपादक विजय पाठक एवं कॉलेज की ओर से डॉ एनडी गोस्वामी, प्रवक्ता राजेश कुमार सिंह, अभयकांत सिंह, अनुराग त्रिपाठी, अनिल कुमार, सुभाष प्रसाद, जी सी वासके, मोहम्मद अयूब, आशीष झा व अन्य मौजूद थे. स्वागत भाषण प्रभारी प्राचार्य डॉ विश्वरूप मुखर्जी ने दिया. कार्यक्रम में विषय प्रवेश स्थानीय संपादक विजय पाठक ने कराया. कार्यक्रम का संचालन मनजीत सिंह ने एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ एसके त्रिपाठी ने किया. आयोजन में प्रेमसंस का महत्वपूर्ण सहयोग रहा.

एक मत से क्या फर्क पड़ता है, इस सोच को बदलना होगा : केके सोन
अपर चुनाव आयुक्त केके सोन ने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा मतदान के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जाता है. इसके बावजूद मतदान का अनुपात नहीं बढ़ता है. लोग सोचते हैं कि हमारे एक वोट से क्या होगा. इस सोच को बदलने की जरूरत है. हर एक मत महत्वपूर्ण है. हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि हमारा नाम मतदाता सूची में शामिल हो. मतदाता सूची में नाम नहीं होने पर वोटर आई कार्ड रहते हुए भी वोट नहीं कर सकते. हम यह प्रयास कर रहे है कि विधानसभा चुनाव से पहले कॉलेज कैंपस में वोटर आई कार्ड के लिए शिविर लगाकर अधिक से अधिक युवा वोटरों को जोड़ा जाये. लोकतंत्र में जनप्रतिनिधि ही निर्णय लेते हैं, इसलिए अपने मताधिकार का प्रयोग कर अच्छे नेता का चुनाव करें.

ध्यान दे यह है उपयोगी

एसएमएस कर अपने मतदाता पहचान पत्र संबंधी जानकारी प्राप्त कर सकते है.

मतदान में असुविधा होने पर 1950 पर शिकायत कर

सकते हैं.

चार बजे तक मतदान केंद्र परिसर में पहुंचने पर आप अवश्य वोट

दे सकेंगे.

मतदान से पांच दिन पूर्व मतदाता परची आपके घर पहुंच जायेगी.

चार बजे तक पहुंचे, तो अवश्य होगा मतदान
अपर चुनाव आयुक्त केके सोन ने कहा कि मतदान का समय सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक है. अगर आप चार बजे तक आ जाते है तो आपका मतदान होगा ही. मतदान कराने में चाहे मतदान अधिकारी को कितना भी समय लगे. पूर्व में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत स्कूल बैग में परची भेजकर हमने बच्चों के अभिभावकों को जागरूक करने का प्रयास किया. इसका नतीजा भी अच्छा मिला. इस बार आयोग की ओर से मतदाताओं को बूथ, बूथ नंबर एवं सूची में नाम कहा है, इसकी पूरी जानकारी पांच दिन पहले ही उनके घर तक पहुंचा देंगे.

एसएमएस से मिलेगी पूरी जानकारी
चुनाव आयोग ने मतदाताओं को वोटर आइडी कार्ड से संबंधित पूरी जानकारी के लिए एसएमएस की सुविधा उपलब्ध कराया है. इसके लिए आपको मैसेज बॉक्स में जाकर एसएमएसएफएसी टाइप करना है. स्पेस के बाद अपना एपिक नंबर टाइप करें और मैसेज को 9204750712 पर भेज दें. आपको पूरी जानकारी एसएमएस के माध्यम से मिल जायेगी.

अच्छा नेता चुनना है तो वोट करें
प्रभात खबर के वरिष्ठ संपादक अनुज कुमार सिन्हा ने बताया कि अगर आपको अच्छा नेता चुनना है तो वोट करना होगा. आपके एक वोट से सरकार बनती है. देश का भविष्य तय होता है. अगर आप देश को अपना मानते है तो देश को मजबूत बनाने की जिम्मेदारी भी आपकी है. वोट देकर ही देश को बदला जा सकता है. अच्छे नेता होंगे तभी अच्छी पॉलिसी बनेगी. अच्छी नीति से आपका भविष्य निर्धारण होगा.

Next Article

Exit mobile version