रांची संसदीय क्षेत्र में पोस्टर वार शुरू

रांची: रांची लोकसभा सीट चुनाव में अब रोमांच धीरे-धीरे बढ़ रहा है. प्रचार गाड़ियां इक्के-दुक्के ही दिख रहे हैं. पर पोस्टर वार शुरू हो गया है. शहर के चौक-चौराहों में अब पार्टियों के पोस्टर दिखने लगे हैं. भाजपा के पोस्टर तो पहले से ही लग रहे थे. अब कांग्रेस, झाविमो और आजसू के पोस्टर दिख […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 29, 2014 1:09 PM

रांची: रांची लोकसभा सीट चुनाव में अब रोमांच धीरे-धीरे बढ़ रहा है. प्रचार गाड़ियां इक्के-दुक्के ही दिख रहे हैं. पर पोस्टर वार शुरू हो गया है. शहर के चौक-चौराहों में अब पार्टियों के पोस्टर दिखने लगे हैं. भाजपा के पोस्टर तो पहले से ही लग रहे थे. अब कांग्रेस, झाविमो और आजसू के पोस्टर दिख रहे हैं. कहीं-कहीं टीएमसी के पोस्टर पर लग गये हैं. राजनीतिक दलों के पोस्टर में राज्य से लेकर देश का मुद्दा छाया है. इसमें महंगाई, भ्रष्टाचार, गरीबी के साथ-साथ विशेष राज्य का मुद्दा भी है. वहीं चुनाव आयोग के पोस्टर में मतदाताओं को जागरूक करने का पूरा प्रयत्न किया जा रहा है.

रांची सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी सुबोधकांत सहाय का पोस्टर सफेद बैक ग्राउंड में लगा है. हर पोस्टर पर लिखा नजर आता है- सड़क से संसद तक आपके सवालों में आपके साथ. पहली बार रांची लोकसभा सीट से भाग्य आजमा रहे सुदेश महतो का पोस्टर भी अब लग गया है. इनके पोस्टर में विशेष राज्य को फोकस किया गया है. लिखा गया है विशेष राज्य हक से, सुदेश महतो की तसवीर भी लगी है. भाजपा के पोस्टर में नरेंद्र मोदी ही दिख रहे हैं. अलग-अलग नारों के साथ मोदी का पोस्टर लगाया गया है. बहुत हुआ किसानों पर अत्याचार, अबकी बार मोदी सरकार. बहुत हुई देश में महंगाई की मार, अबकी बार मोदी सरकार. इस तरह के काफी पोस्टर दिख रहे हैं. एक- दो पोस्टर भाजपा के प्रत्याशी रामटहल चौधरी के भी लगे हैं. टीएमसी प्रत्याशी बंधु तिर्की के पोस्टर भी ममता बनर्जी के साथ लगे हैं.

झारखंड विकास मोरचा के पोस्टर में रांची लोकसभा सीट से प्रत्याशी अमिताभ चौधरी और पार्टी के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी की तसवीर लगी है. पोस्टर पर लिखा हुआ है आप कैसा प्रत्याशी चाहते हैं, ईमानदार, योग्य, कर्मठ या..कुछ और..हां सारी पार्टियों के पोस्टर में पार्टियों के चुनाव चिह्न् लगे हैं.

आयोग ने भी लगाये पोस्टर : शहर में राजनीतिक दलों के अलावा चुनाव आयोग के पोस्टर सबसे अधिक लगे हैं. इसमें कई नारे हैं, जो लोगों को वोट के लिए सोचने पर मजबूर कर देता है. सुजाता चौक पर चुनाव आयोग के पोस्टर में लिखा है : वो देश के लिए अपनी जान देते हैं, आप क्या एक वोट नहीं दे सकते.

Next Article

Exit mobile version