VIDEO: वायरल लड़की को सेना के जवान ने दिया जवाब, कहा- जय सिया राम…अइसन मेहरारू हमका दीहीं भगवान…

रांची: पिछले दिनों एक लड़की का भजन खूब वायरल हुआ था जिसमें वह अच्छा पति मिलने की कामना करते हुए नजर आ रही थी. उसने भजन के माध्‍यम से आपनी इच्छा जाहिर की थी और भजन में भगवान राम से वह अपने लिए वर मांगती दिख रही थी. वह भजन में बता रही हैं कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 19, 2017 1:07 PM

रांची: पिछले दिनों एक लड़की का भजन खूब वायरल हुआ था जिसमें वह अच्छा पति मिलने की कामना करते हुए नजर आ रही थी. उसने भजन के माध्‍यम से आपनी इच्छा जाहिर की थी और भजन में भगवान राम से वह अपने लिए वर मांगती दिख रही थी. वह भजन में बता रही हैं कि उन्‍हें कैसा पति चाहिए… इसके जवाब में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे सेना के एक जवान ने बनाया है.

सेना का यह जवान एक बंकर में नजर आ रहा है. वह वीडियो में कहता दिख रहा है कि एक लड़की वीडियो में कहती नजर आ रही है कि उसे कैसा पति चाहिए. मैं उसके जवाब में एक गाना पेश कर रहा हूं और बताना चाहता हूं कि मुझे किस तरह की पत्नी चाहिए.

VIDEO : गाने में सुनिए लड़कियों को कैसा पति है पसंद और लड़कों को अपनी पत्‍नी से क्‍या चाहिए

जवान ने वीडियो देखने वालों से अपील की है कि यदि गाना अच्छा लगे तो शुक्रिया जरूर अदा करें…यह वीडियो वायरल हो चला है जिसमें जवान भोजपुरी में गाना गा रहा है. पहली लाईन में वह कह रहा है कि जय सिया राम जय जय सिया राम…अइसन मेहरारू हमका दीहीं भगवान…

आगे पेश है पूरा वीडियो आप भी देखें और सुनें…

Next Article

Exit mobile version