सऊदी : मिनी स्कर्ट पहनने पर वांटेड हुई युवती…जानिए कैसे सोशल मिड‍िया पर इसे ट्रंप से जोड़ा गया

किले पर घूमती लड़की ने वीडियो किया पोस्ट सऊदी अरब के कट्टरपंथी माहौल में एक युवती ने मिनी स्कर्ट टॉप में ऐतिहासिक किलों पर घूमने का अपना वीडियो पोस्ट किया. अब सोशल मीडिया पर लोग उसकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर एक युवती का मिनी स्कर्ट टॉप पहने सऊदी के ऐतिहासिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 19, 2017 1:14 PM
किले पर घूमती लड़की ने वीडियो किया पोस्ट
सऊदी अरब के कट्टरपंथी माहौल में एक युवती ने मिनी स्कर्ट टॉप में ऐतिहासिक किलों पर घूमने का अपना वीडियो पोस्ट किया. अब सोशल मीडिया पर लोग उसकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.
सोशल मीडिया पर एक युवती का मिनी स्कर्ट टॉप पहने सऊदी के ऐतिहासिक स्थलों पर घुमने का वीडियो वायरल हुआ है. इस पर लोगों ने उसके खिलाफ प्रतिक्रिया दी है. बेहद कट्टरपंथी माहौल वाले सऊदी में सोमवार को ऐसी खबरें आने के बाद लोग युवती के इस तरह के कपड़ों में बेखौफ हो कर घूमने से हैरान हैं.
बताया जा रहा है कि युवती स्थानीय नहीं, बल्कि वह बाहर की एक मॉडल है और उसने यह वीडियो अपने सोशल मीडिया अकांउट पर पोस्ट किया है. वीडियो पर कई लोगों ने इस युवती को कठोर सजा देने की मांग की है.
वहीं, कुछ लोग सऊदी में कपड़ों से जुड़े कानून में बदलाव की मांग करते हुए इस युवती का समर्थन कर रहे हैं. यह वीडियो शुरुआत में स्नैपचैट पर पोस्ट किया गया था. वीडियो में युवती मिनी स्कर्ट और क्रॉप टॉप पहनी हुई है और राजधानी रियाद से 200 किलोमिटर दूर ऑशेगर गांव स्थित ऐतिहासिक किले में घूम रही है. यह इलाका बेहद कट्टरपंथी व अपने पारंपरिक तौर-तरीकों के लिए जाना जाता है. सऊदी प्रशासन ने कहा कि युवती ने सऊदी के ड्रेस कोड और तौर-तरीकों से छेड़-छाड़ की है. युवती पर जल्द ही कार्रवाई की जायेगी.
प्रशासन ने एक विशेष समिति का गठन कर इस मामले की जांच का जिम्मा सौपा है. यहां शरिया कानून है और वही तय करता है कि महिलाएं क्या पहनें. महिलाएं यहां लंबे और ढीले तथा पूरे बदन को ढकनेवाले बुर्के (अबाया) पहनती हैं. कुछ महिलाएं इसके साथ नकाब का भी प्रयोग करती हैं. सऊदी के लेखक इब्राहिम अल-मुनायफ ने कहा कि जब भी हमारे देश के लोग किसी दूसरे देश में जाते हैं, तो हम उन्हें उस देश के कानूनों का सम्मान करने की हिदायत देते हैं. ठीक इसी तरह जो विदेशी हमारे यहां आते हैं, उन्हें भी हमारे देश के कानूनों का सम्मान करना चाहिए.
ट्रंप ने भी नहीं पहना था सऊदी परिधान
युवती की तसवीरों के साथ लोग सोशल मीडिया पर तरह तरह के प्रयोग कर रहे हैं. एक यूजर ने फोटो शॉप से इस युवती की टांगे ढकने की कोशिश की तो दूसरे ने युवती के चेहरे पर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की बेटी इवांका की फोटो लगा दी. बता दें कि हाल में ही जब ट्रंप अपने बेटी के साथ सऊदी अरब आये थे तो दोनों ने पश्चमी परिधान ही पहना था.
वे इसी प्रकार के कपड़ों में पार्टी व मीटिंग अटेंड कर रहे थे. इस पर सऊदी अरब को कोई आपत्ती नहीं थी. लेकिन, आम महिलाएं अगर ऐसा करतीं हैं तो उन्हें कठोर सजा दी जाती है. सोशल मीडिया पर लोग इसे सऊदी का दोहरा चेहरा बता कर इसकी आलोचना कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version