#DIRTYMIND :भारत को कमजोर करने के लिए पाकिस्तान खड़ा कर रहा है आतंकी समूह
वॉशिंगटन : अमेरिका के पूर्व राजनयिकों और अधिकारियों का कहना है कि पाकिस्तान ने तालिबान, हक्कानी नेटवर्क और लश्कर-ए-तैयबा जैसे आतंकी समूह बनाये ताकि भारत की स्थिति को कमजोर किया जा सके और युद्धग्रस्त अफगानिस्तान में पाकिस्तानी हितों को बचाया जा सके. पाक के पूर्व रक्षा सलाहकार ने माना, 26/11 के आतंकी हमले में पाकिस्तान […]
वॉशिंगटन : अमेरिका के पूर्व राजनयिकों और अधिकारियों का कहना है कि पाकिस्तान ने तालिबान, हक्कानी नेटवर्क और लश्कर-ए-तैयबा जैसे आतंकी समूह बनाये ताकि भारत की स्थिति को कमजोर किया जा सके और युद्धग्रस्त अफगानिस्तान में पाकिस्तानी हितों को बचाया जा सके.
पाक के पूर्व रक्षा सलाहकार ने माना, 26/11 के आतंकी हमले में पाकिस्तान के आतंकी थे शामिल
खुफिया समाचार एवं विश्लेषण के ऑनलाइन पोर्टल ‘ द साइफर ब्रीफ ‘ के मुताबिक पाकिस्तान में अमेरिका के राजदूत रह चुके विलियम मिलाम और ओबामा प्रशासन में राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद में दक्षिण एशिया के वरिष्ठ निदेशक रह चुके फिलिप रेनर ने कहा कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई इन समूहों को लगातार सुरक्षा और सहायता दे रही है.
UN में भारत ने कहा, पाकिस्तान ने आतंकवादी समूह तैयार किया अब यह ‘राक्षस’ उसे ही खा रहा है
इस पोर्टल ने गुरुवार को ऐसे साक्षात्कार और आलेख डाले जिसमें इंटर सवर्सिेस इंटेलिजेंस (आईएसआई) के ‘ ‘दोहरे खेल ‘ ‘ का खुलासा किया गया था. मिलान ने पोर्टल को बताया कि पाकिस्तान की ‘ ‘शांतिपूर्ण अफगानिस्तान में कोई दिलचस्पी नहीं है जो उसके पक्के दुश्मन भारत के प्रभाव में होगा ‘ ‘ और वहां अपने हितों की रक्षा के लिए उसे छद्म रुप की सख्त जरुरत महसूस होती है.
उन्होंने कहा, ‘ ‘ हम जानते हैं कि 1990 के दशक के मध्य में तालिबान के गठन के वक्त पाकिस्तान मौजूद था और देश को नियंत्रण में लेने की उसकी लडाई को पाकिस्तान ने खासा समर्थन भी दिया. हम जानते हैं कि हक्कानी नेटवर्क जो अफगान तालिबान से जुडा है, वह उसके लिए एक बढिया छद्म विकल्प बन गया है. ‘ ‘
सुरक्षा बलों के निशाने पर आतंकी संगठनों के टॉप कमांडर, हिट लिस्ट में 12 खूंखार आतंकी
मिलाम ने कहा कि यह तर्क कि आईएसआई हक्कानी नेटवर्क, तालिबान और लश्कर ए तैयबा जैसे शत्रु समूहों का समर्थन करता है. इसे आमतौर पर पश्चिमी दुनिया के विशेषज्ञ सही मानते हैं लेकिन इसके ‘ ‘सबूत बेहद गोपनीय तरीके से रखे गए हैं. ‘ ‘ मिलाम वर्ष 1998 से 2001 तक पाकिस्तान में अमेरिकी राजदूत थे.