अब भी जिंदा है ISIS आतंकी बगदादी ? बिना सबूत के नहीं मानेगा अमेरिका

वाशिंगटन : इस्लामिक स्टेट का खूंखार आतंकी अबु बकर अल-बगदादी अब भी जिंदा है. उसके मारे जाने की खबर का खंडन अमेरिका के रक्षा मंत्री जेम्स मैटिस ने किया है. एक हवाई हमले में आतंकवादी अबु बकर अल-बगदादी के मारे जाने के दावों को खारिज करते हुए मैटिस ने कहा है कि उनका मानना है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 22, 2017 11:23 AM

वाशिंगटन : इस्लामिक स्टेट का खूंखार आतंकी अबु बकर अल-बगदादी अब भी जिंदा है. उसके मारे जाने की खबर का खंडन अमेरिका के रक्षा मंत्री जेम्स मैटिस ने किया है. एक हवाई हमले में आतंकवादी अबु बकर अल-बगदादी के मारे जाने के दावों को खारिज करते हुए मैटिस ने कहा है कि उनका मानना है कि वह अब भी जिंदा है.

आर्इएसआर्इएस चीफ बगदादी के दक्षिण एशिया अभियान को लगा करारा झटका, जानने के लिए पढ़ें यह रिपोर्ट…

मैटिस ने कहा, ‘ ‘मेरा मानना है कि बगदादी जिंदा है… और मैं तभी मानूंगा कि उसकी मौत हो गयी है, जब हमें पता चलेगा कि हमने उसे मार दिया है. ‘ ‘ उन्होंने शुक्रवार को संवाददाताओं को बताया, ‘ ‘लेकिन हम उसकी तलाश कर रहे हैं. हमारा मानना है कि वह जिंदा है. ‘ ‘ रुसी सेना ने पिछले महीने दावा किया था कि सीरिया के रक्का के नजदीक 28 मई को बगदादी की एक बैठक पर उसने हमला किया था, जिसमें संभवत: बगदादी मारा गया था.

मारा गया आइएस प्रमुख अबु बकर अल बगदादी! नये प्रमुख की घोषणा शीघ्र

हालिया सप्ताह में मिली कई अन्य खबरों में कहा गया है कि बगदादी इराक या सीरिया में मारा गया है. वर्ष 2014 के बाद से बगदादी को सार्वजनिक तौर पर देखा नहीं गया है. पेंटागन के अधिकारियों ने कहा कि बगदादी अब इस्लामिक स्टेट की रोजाना गतिविधियों में शामिल नहीं है लेकिन मैटिस ने बताया कि बगदादी अब भी संगठन में कोई न कोई भूमिका निभा रहा है. अफगानिस्तान पर पूछे गये अन्य सवालों के जवाब में पेंटागन प्रमुख ने कहा कि नीति की समीक्षा अभी पूरी नहीं हुई है.

रूस ने कहा, फिर बच गया ISIS चीफ बगदादी, मारे जाने की खबर की पुष्टि नहीं

Next Article

Exit mobile version