चीन ने विवादित दक्षिण चीन सागर द्वीप में सिनेमा थियेटर किया शुरू

बीजिंग : चीन ने विवादित दक्षिण चीन सागर में अपना अधिकार स्थापित करने के इरादे से इलाके के योंगशिंग द्वीप पर एक आधुनिक सिनेमा थियेटर खोला है. सरकारी मीडिया ने रविवार को इसकी रिपोर्ट की. दक्षिण चीन सागर (एससीएस) में चीन के नये शहर सांशा नगरपालिका में स्थित सांशा यिनलांग सिनेमा में कल वहां के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 23, 2017 3:49 PM

बीजिंग : चीन ने विवादित दक्षिण चीन सागर में अपना अधिकार स्थापित करने के इरादे से इलाके के योंगशिंग द्वीप पर एक आधुनिक सिनेमा थियेटर खोला है. सरकारी मीडिया ने रविवार को इसकी रिपोर्ट की. दक्षिण चीन सागर (एससीएस) में चीन के नये शहर सांशा नगरपालिका में स्थित सांशा यिनलांग सिनेमा में कल वहां के 200 से अधिक निवासियों और सैनिकों ने चीनी फिल्म ‘द इटनिर्टी ऑफ जिआओ युलु’ देखी.

हैनान मीडिया ग्रुप के महाप्रबंधक गु शिआओजिंग ने कहा, ‘सिनेमा में हर दिन कम से कम एक फिल्म दिखायी जायेगी, ताकि योंगशिंग द्वीप के निवासी और सैनिक समूचे देश के लोगों के साथ-साथ फिल्मों का आनंद उठा सकें.’ विवादित क्षेत्र में नियंत्रण मजबूत करने के मकसद से चीन वहां कृत्रिम द्वीप पर अपनी सेना के लिये सुविधाएं बढ़ाने के साथ साथ हवाईपट्टी का भी निर्माण कर रहा है.

बहरहाल वियतनाम, फिलीपीन, मलेशिया, ब्रुनेई और ताइवान ने दक्षिण चीन सागर पर उसके दावों का विरोध किया है.

Next Article

Exit mobile version