लंदन ब्रिज हमले के पाकिस्तानी मूल के आतंकवादी को चुपचाप दफना दिया

लंदन : लंदन ब्रिज आतंकी हमले के पीछे मौजूद पाकिस्तानी मूल के आतंकवादी खुर्म शजाद बट्ट को चुपचाप तरीके से दफन कर दिया गया है. दरअसल, लंदन में कई सारे क्रबिस्तानों ने उसका शव लेने से इनकार कर दिया. संडे मिरर की एक खबर के मुताबिक हाल ही में उसका एक रिश्तेदार उसका शव लेकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 23, 2017 10:09 PM

लंदन : लंदन ब्रिज आतंकी हमले के पीछे मौजूद पाकिस्तानी मूल के आतंकवादी खुर्म शजाद बट्ट को चुपचाप तरीके से दफन कर दिया गया है. दरअसल, लंदन में कई सारे क्रबिस्तानों ने उसका शव लेने से इनकार कर दिया. संडे मिरर की एक खबर के मुताबिक हाल ही में उसका एक रिश्तेदार उसका शव लेकर पूर्वी लंदन में एक कब्रिस्तान ले गया था जो उसके पारिवारिक घर के पास है.

वहां बगैर किसी शोक सभा के उसे दफन कर दिया था. गौरतलब है कि परिवार को संदेह था कि जनाजा निकालना पहले से ही गमगीन परिवार के लिए और भी पीड़ादायी होगा और इससे नकारात्मक संदेश जायेगा. बट्ट को दफनाने के बारे में उसके मित्रों और जानने वाले लोगों को सूचना नहीं दी गयी. वह लंदन ब्रिज पर पिछले महीने हुए हमले का सरगना था.

Next Article

Exit mobile version