नीतीश छठी बार बने बिहार के मुख्यमंत्री

नीतीश कुमार बिहार के 22वें मुख्यमंत्री बन गए हैं. राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी ने पटना के राजेंद्र मंडप हॉल में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. नीतीश के साथ सुशील कुमार मोदी ने भी उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली है. इससे पहले बुधवार को लालू प्रसाद यादव की प्रेस कॉन्फ्रेंस के कुछ घंटों बाद नीतीश ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 27, 2017 10:43 AM

नीतीश कुमार बिहार के 22वें मुख्यमंत्री बन गए हैं. राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी ने पटना के राजेंद्र मंडप हॉल में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.

नीतीश के साथ सुशील कुमार मोदी ने भी उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली है.

इससे पहले बुधवार को लालू प्रसाद यादव की प्रेस कॉन्फ्रेंस के कुछ घंटों बाद नीतीश ने "इस माहौल में काम करना मुमकिन नहीं" कहते हुए मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफ़ा दे दिया था.

इसके बाद देर रात भाजपा और जदयू विधायकों के साथ नीतीश राजभवन गए और उन्होंने राज्यपाल को इस्तीफ़ा सौंप दिया.

शाम से लेकर सहर तकः यूं बदली बिहार की सियासत

‘यूँ #NiKu और #NaMo का इश्क़ आबाद हो गया!’

’28 साल के लड़के से डर गए नीतीश कुमार’

साथ ही उन्होंने राज्यपाल को 132 विधायकों के समर्थन की चिट्ठी भी सौंपी.

नीतीश के इस कदम को उनका महागठबंधन को धोखा देने और जनता के जनादेश को ठुकराने के तौर पर देखा जा रहा है.

नीतीश का जन्म 01 मार्च 1951 में पटना के बख्तियारपुर में हुआ. बिहार कॉलेज ऑफ इजीनियरिंग, पटना से अपनी पढ़ाई पूरी कर 1985 में वो राजनीति में आए.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)

Next Article

Exit mobile version