15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाकिस्तान में अब्बासी अंतरिम प्रधानमंत्री चुने गये, बाद में नवाज के भाई शहवाज संभालेंगे कमान

इस्लामाबाद : पनामा गेट मामले में प्रधानमंत्री पद के लिए पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट से नवाज शरीफ को अयोग्य करार दिये जाने के बाद शाहिदखाकान अब्बासी को देश के अंतरिम प्रधानमंत्री केरूप में नामित किया गया है.अब्बासी अबतकनवाजकैबिनेट में देश के पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस मंत्री रहे हैं.हालांकिबाद के दिनों में नवाज के छोटे भाई […]

इस्लामाबाद : पनामा गेट मामले में प्रधानमंत्री पद के लिए पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट से नवाज शरीफ को अयोग्य करार दिये जाने के बाद शाहिदखाकान अब्बासी को देश के अंतरिम प्रधानमंत्री केरूप में नामित किया गया है.अब्बासी अबतकनवाजकैबिनेट में देश के पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस मंत्री रहे हैं.हालांकिबाद के दिनों में नवाज के छोटे भाई व पाकिस्तानी पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री शहवाज शरीफ अब्बासी की जगह लेंगे. इसके लिए वे पहले संसद के लिए चुने जायेंगे.

आज नवाज की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज गुट की हुई बैठक में 65 वर्षीय शहवाज शरीफ के प्रति पार्टी नेताओं ने एकजुटतावउनके भावी नेतृत्व के प्रति समर्पण दिखाया. शहवाज 2018 के आम चुनाव में पार्टी का नेतृत्व करेंगे. शहवाज देश के सबसे बड़े सूबे 18 करोड़ की आबादी वाले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री हैं. यह आबादी पाकिस्तान के आधे से भी अधिक है.

अब्बासी शहवाज के संसद के लिए चुने जाने तक 45 दिन के लिए पाकिस्तान के अंतरिम प्रधानमंत्री होंगे. अंतरिम प्रधानमंत्री के रूप में अब्बासी के नाम की घोषणा आज सत्ताधारी पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज गुट ने की. उल्लेखनीय है कि नवाज शरीफ कलहीअदालतद्वारा प्रधानमंत्री पद के लिए अयोग्य करार दिये गये हैं.

पाकिस्तान में पहले भी इस तरह का राजनीतिक सामंजस्य देखा गया. परवेज मुशर्फ के समय शौकत अजीज के सांसद चुने जाने तक चौधरी शुजात हुसैन को अंतरिम प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें