उ. कोरिया ने कहा – अमेरिकी प्रतिबंधों के खिलाफ ”चेतावनी” है मिसाइल परीक्षण, अमेरिका ने दागा ”थाड”

वाशिंगटन : उत्तर कोरिया ने रविवार को कहा कि अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण उस पर नये प्रतिबंध लगाने के अमेरिकी प्रयासों को लेकर वाशिंगटन को ‘चेतावनी’ है. उत्तर कोरिया ने बीते शुक्रवार को अपने दूसरे अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया और इस मौके पर उत्तर कोरियाई शासक किम जोंग उन ने दावा किया था […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 30, 2017 10:08 PM

वाशिंगटन : उत्तर कोरिया ने रविवार को कहा कि अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण उस पर नये प्रतिबंध लगाने के अमेरिकी प्रयासों को लेकर वाशिंगटन को ‘चेतावनी’ है. उत्तर कोरिया ने बीते शुक्रवार को अपने दूसरे अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया और इस मौके पर उत्तर कोरियाई शासक किम जोंग उन ने दावा किया था कि उनका देश अमेरिका के सभी हिस्सों को निशाना बनाने में सक्षम है.

उत्तर कोरियाई विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘मिसाइल परीक्षण अमेरिका के लिए कडी चेतावनी है जो संवेदनहीन टिप्पणियां करता है, प्रतिबंधों की वजह बनता है और उत्तर कोरिया के खिलाफ दबाव बनाने का अभियान चलाता है.’ प्योंगयांग की ओर से यह बयान उस वक्त आया है जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चेतावनी दी कि वह चीन को इसकी इजाजत नहीं देंगे कि उत्तर कोरिया के खिलाफ कोई कदम नहीं उठाया जाए.

अमेरिका ने मिसाइल-इंटरसेप्टर प्रणाली का सफल परीक्षण किया

अमेरिका ने भी रविवार को एक मिसाइल-इंटरसेप्टर प्रणाली का परीक्षण किया जिसे कोरियाई प्रायद्वीप में स्थापित किये जाने की उम्मीद है. ‘थाड’ प्रणाली का परीक्षण उस वक्त किया गया है जब दो दिन पहले उत्तर कोरिया ने अपने दूसरे अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया है. अमेरिकी मिसाइल रक्षा एजेंसी ने कहा कि इस परीक्षण के दौरान अलास्का में मध्यम दूरी की मिसाइल को दागा गया और फिर थाड प्रणाली ने इसका पता लगाया और रोका.

उसने कहा कि इस प्रणाली का यह 15वां परीक्षण था. थाड का मतलब ‘टर्मिनल हाई अल्टीट्यूड एरिया डिफेंस’ है. दक्षिण कोरिया ने कल कहा था कि उत्तर कोरिया की ओर से अंतरमहाद्वीपीय बैलेस्टिटक मिसाइल का परीक्षण किये जाने की वजह से वह अपने क्षेत्र में जल्द थाड की तैनाती करेगा.

Next Article

Exit mobile version