तसनीम, असीमा व तनु बने जिला टॉपर

सिमडेगा : इंटर विज्ञान की परीक्षा में सेंट मेरीज प्लस टू स्कूल के तसनीम अहसन , कला संकाय में सेंट मेरीज प्लस टू स्कूल के असीमा डुंगडुंग एवं वाणिज्य संकाय में सिमडेगा कॉलेज के तनु कुमार ने जिला टॉपर बनने का गौरव प्राप्त किया. विज्ञान में तहसीन अहसन ने 71 प्रतिशत (356) अंक प्राप्त कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:42 PM

सिमडेगा : इंटर विज्ञान की परीक्षा में सेंट मेरीज प्लस टू स्कूल के तसनीम अहसन , कला संकाय में सेंट मेरीज प्लस टू स्कूल के असीमा डुंगडुंग एवं वाणिज्य संकाय में सिमडेगा कॉलेज के तनु कुमार ने जिला टॉपर बनने का गौरव प्राप्त किया.

विज्ञान में तहसीन अहसन ने 71 प्रतिशत (356) अंक प्राप्त कर यह उपलब्धि हासिल की है. तसनीम ने अंगरेजी में 64, भौतिकी में 83, रसायन में 72, गणित में 71 एवं अर्थ शास्त्र में 66 अंक प्राप्त किया है. कला संकाय में असीमा डुंगडुंग ने 360 अंक प्राप्त कर टॉपर बनी है.

असीमा ने अंगरेजी में 68, हिंदी में 70, अर्थ शास्त्र में 72, भूगोल में 83, इतिहास में 67, मानव शास्त्र में 62 अंक प्राप्त किया है. वाणिज्य संकाय में तनु कुमार ने 356 अंक प्राप्त कर टॉपर बनने का गौरव प्राप्त किया है.

उसने हिंदी में 71, एकाउंट में 77, बीएसटी में 65, इटीपी में 72, बीएम में 74, अर्थ शास्त्र में 60 अंक प्राप्त किया है. विज्ञान संकाय में राहुल कुमार ने 352 अंक प्राप्त कर जिले में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है. उसने अंगरेजी में 56, भौतिकी में 83, रसायन में 68, गणित में 74, अर्थ शास्त्र में 71 अंक मिले हैं.

वहीं टिं¦कल कुमारी ने 325 अंक प्राप्त कर जिले में तीसरा स्थान प्राप्त किया. उसने अंगरेजी में 54, भौतिकी में 66, रसायन में 62, गणित में 75, कला संकाय में रोहित कुमार नायक ने 359 अंक प्राप्त कर जिले में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है. उसने अंगरेजी में 64,हिंदी में 70, भूगोल में 82, इतिहास में 65, राजनीति शास्त्र में 78, मानव शास्त्र में अंक प्राप्त किया.

संत दोमनिक इंटर कॉलेज लचड़ागढ़ के कविता कुमारी ने 353 अंक प्राप्त कर जिले में तीसरा स्थान प्राप्त किया. वाणिज्य संकाय में राजकिशोर बेसरा ने 353 अंक प्राप्त कर जिले में द्वितीय स्थान प्राप्त किया. उन्होंने अंगरेजी में 60, एसीटी में 66, बीएसटी में 65, बीएमटी में 87, अर्थ शास्त्र में 75, इटीपी में 63 अंक प्राप्त किया.

Next Article

Exit mobile version