मसूद अजहर पर प्रतिबंध मामले में चीन ने फिर की बहानेबाजी, कहा-बाद में लेंगे फैसला

बीजिंग : चीन ने बुधवार को कहा कि पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को संयुक्त राष्ट्र में आतंकवादी घोषित कराने के लिए अमेरिका नीत प्रस्ताव पर उसके द्वारा लगायी गयी रोक के बारे में ‘वह समय आने पर फैसला करेगा’. इस महीने के आखिर में इसकी समीक्षा होने की उम्मीद है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 2, 2017 9:31 PM

बीजिंग : चीन ने बुधवार को कहा कि पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को संयुक्त राष्ट्र में आतंकवादी घोषित कराने के लिए अमेरिका नीत प्रस्ताव पर उसके द्वारा लगायी गयी रोक के बारे में ‘वह समय आने पर फैसला करेगा’.

इस महीने के आखिर में इसकी समीक्षा होने की उम्मीद है. अमेरिका ने अजहर पर प्रतिबंध के लिए ब्रिटेन और फ्रांस के साथ संयुक्त राष्ट्र का रुख किया था. हालांकि, इसे चीन ने रोक दिया और उसके बाद एक बार फिर छह महीने के लिए तकनीकी रूप से रोक दिया. अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित कराने की भारत की कोशिशों के बाद अमेरिका यह प्रस्ताव लाया था. मंत्रालय ने अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस सहित अन्य की प्रस्तावित अर्जी के लंबित रहने के बारे में बताया, ‘चीन समय आने पर इस बारे में फैसला करेगा.’

मंत्रालय ने पहले भी एक लिखित जवाब में कहा था, ‘हमने कई बार संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की 1267 समिति को चीन के रुख से अवगत कराया है.’ चीन यह कह कर भारत के कदम का विरोध कर रहा है कि यूएनएससी 1267 में इस पर कोई सहमति नहीं है. यूएनएससी 1267 आतंकवादी संगठनों और उनके नेताओं पर वैश्विक प्रतिबंध लगाती है. जेईएम पहले ही प्रतिबंधित सूची में है. भारत ने गत वर्ष मार्च में संयुक्त राष्ट्र में अजहर पर प्रतिबंध लगाने का प्रस्ताव रखा था. भारत ने उसे पठानकोट आतंकवादी हमले का मास्टरमाइंड बताया.

Next Article

Exit mobile version