घाटी में मेज़र समेत दो सैनिक मारे गए

भारत प्रशासित कश्मीर में एक सैन्य क़ाफ़िले पर हुए चरमपंथी हमले में एक मेजर और सेना का एक जवान की मौत हो गई है. समाचार एजेंसी पीटीआई ने एक पुलिस अधिकारी के हवाले से कहा कि ये हमला गुरुवार को दक्षिणी कश्मीर के शोपियां में सेना की एक सर्च पार्टी पर हुआ. पुलिस अधिकारी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 3, 2017 10:58 AM

भारत प्रशासित कश्मीर में एक सैन्य क़ाफ़िले पर हुए चरमपंथी हमले में एक मेजर और सेना का एक जवान की मौत हो गई है.

समाचार एजेंसी पीटीआई ने एक पुलिस अधिकारी के हवाले से कहा कि ये हमला गुरुवार को दक्षिणी कश्मीर के शोपियां में सेना की एक सर्च पार्टी पर हुआ.

पुलिस अधिकारी के अनुसार, बुधवार की रात को ज़ाएपोरा इलाक़े में चरमपंथियों के होने की सूचना मिलने पर सेना एक टुकड़ी तलाशी अभियान चला रही थी.

तलाशी अभियान के दौरान सर्च पार्टी पर चरमपंथियों ने गोलियां चलानी शुरू कर दीं, जिसमें तीन जवान घायल हुए हैं.

घायलों को सेना के 92 बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां मेजर और एक अन्य जवान की मौत हो गई.

तीसरे जवान का इलाज़ चल रहा है.

अधिकारियों के अनुसार, ज़ाएपोरा में तलाशी अभियान अभी जारी है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

Next Article

Exit mobile version