पाकिस्तान सरकार की वेबसाइट हैक, भारत का राष्ट्रगान किया पोस्ट

इस्लामाबाद/नयी दिल्ली : पाकिस्तान सरकार की वेबसाइट गुरुवारको अज्ञात हैकरों द्वारा थोड़ी देर के लिए हैक करने और उसके वेब पेज पर राष्ट्रगान तथा स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं पोस्ट करने की खबर है. पाकिस्तान डॉट जीओवी डॉट पीके वेबसाइट पर भारतीय समयानुसार अपराह्न करीब तीन बजे ‘हैक्ड बाय एनइओ-एच4सीके3आर’ संदेश दिखायी दे रहा था. हैकरों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 3, 2017 10:13 PM

इस्लामाबाद/नयी दिल्ली : पाकिस्तान सरकार की वेबसाइट गुरुवारको अज्ञात हैकरों द्वारा थोड़ी देर के लिए हैक करने और उसके वेब पेज पर राष्ट्रगान तथा स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं पोस्ट करने की खबर है. पाकिस्तान डॉट जीओवी डॉट पीके वेबसाइट पर भारतीय समयानुसार अपराह्न करीब तीन बजे ‘हैक्ड बाय एनइओ-एच4सीके3आर’ संदेश दिखायी दे रहा था. हैकरों ने तीन रंगों में अशोक चक्र के साथ भारत के स्वतंत्रता दिवस का संदेश पोस्ट किया था.

संदेश में लिखा हुआ था, ’15 अगस्त, स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं.’ इसके बाद पोस्ट किये गये संदेश में लिखा हुआ था, ‘मन में आजादी, शब्दों में भरोसा, हमारी आत्माओं में गर्व, चलो उन महान लोगों को नमन करें जिन्होंने इसे संभव बनाया.’ इस संदेश में भारत का राष्ट्रगान ‘जन मन गण…’ भी लिखा हुआ है. इस्लामाबाद में विदेश कार्यालय और नयी दिल्ली में पाकिस्तान के उच्चायोग से इस पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं मिली है.

Next Article

Exit mobile version