कस्टम चेकिंग के दौरान कैन में मिले सांप….जानिए फिर क्‍या हुआ?

पिछले दिनों अमेरिका के कैलिफोर्निया शहर में कस्टम एजेंटों ने पोटैटो केन से तीन जिंदा किंग कोबरा सांप बरामद किये गये. इनको वहां तस्करी कर लाया गया था. यूएस अटॉर्नी ऑफिस की ओर जारी एक बयान के मुताबिक, चेकिंग के दौरन 2-2 फुट लंबे 3 कोबरा के अलावा तीन चीनी कछुए भी बरामद हुए. बाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 5, 2017 2:38 PM
पिछले दिनों अमेरिका के कैलिफोर्निया शहर में कस्टम एजेंटों ने पोटैटो केन से तीन जिंदा किंग कोबरा सांप बरामद किये गये. इनको वहां तस्करी कर लाया गया था. यूएस अटॉर्नी ऑफिस की ओर जारी एक बयान के मुताबिक, चेकिंग के दौरन 2-2 फुट लंबे 3 कोबरा के अलावा तीन चीनी कछुए भी बरामद हुए.
बाद में जब सर्च वारंट लेकर कस्टम अधिकारियों ने रोड्रिगो फ्रेन्कों नाम के उस व्यक्ति की घर की तलाशी ली, तो उसके घर में एक टैंक से मगरमच्छ, घड़ियाल तथा कई किस्म के कछुए बरामद हुए. गौरतलब है कि इन सभी जीवों को संरक्षित घोषित किया गया है. इस मामले में दोषी पाये जाने पर उन्हें 20 साल की कैद की सजा हो सकती है.

Next Article

Exit mobile version