अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने हाल ही में जब धरती को एलियंस से होने वाले खतरे से बचाने के लिए प्लैनेटनरी प्रोटेक्शन ऑफिसर के पोस्ट पर वैकेंसीज निकालीं, तो इसके लिए अप्लाई करने वालों की बाढ़ आ गयी.
इन जॉब एप्लीकेशंस को शॉर्टलिस्ट करनेवालों के सामने एक सुखद आश्चर्य का मौका उस समय आया, जब उनके सामने इस जॉब के लिए न्यू जर्सी के रहनेवाले चौथीक्लास के एक बच्चे का एप्लीकेशन आया.
नौसाल के इस अमेरिकन बच्चे का नाम जैक डेविस है और इसने नासा को लेटर लिखकर खुद को इस नौकरी के योग्य बताया है. इस लेटर के अंत में उसने जैक डेविस, गार्जियन ऑफ द गैलेक्सी, चौथे ग्रेड के रूप में हस्ताक्षर किया था.
लेकिन नासा में प्लैनेटरी साइंस डिवीजन के डायरेक्टर डॉ जेम्स एल ग्रीन ने जैक का दिल नहीं तोड़ते हुए बाकायदा एक लेटर लिखकर इस बच्चे को जवाब दिया है. जैक का यह लेटर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
9 साल के जैक डेविस ने यह लिखा –
डियर नासा,
मेरा नाम जैक डेविस है और मैं प्लैनेटनरी प्रोटेक्शन ऑफिसर की जॉब के लिएअप्लाई करना चाहता हूं. मैं अभी नौ साल का हूं लेकिन मुझे लगता है कि मैं इस पद के लिए फिट बैठूंगा. इसके पीछे यह वजह है क्योंकि, मेरी बहन कहती है कि मैं भी एक एलियन की तरह हूं और मैंने हर तरह की स्पेस और एलियन की फिल्में देखी हैं जिससे मुझे इनके बारे में अच्छी जानकारी है.
जवाब में नासा के ग्रह विज्ञान के निदेशक जिम ग्रीन ने लिखा –
डियर जैक,
मैंने सुना है कि आप ‘गार्जियन ऑफ द गैलेक्सी’ हैं और आप नासा के प्लेनेटरी प्रोटेक्शन ऑफिसर बनना चाहते हैं. यह बहुत अच्छी बात है. लेकिन हमारे लिए यह काम वास्तव में बहुत ही महत्वपूर्ण है. जब हम चंद्रमा, क्षुद्रग्रह और मंगल ग्रह से नमूने वापस लेते हैं, तो पृथ्वी को उन छोटे कीटाणुओं से सुरक्षित रखना होता है. हम हमेशा उज्जवल भविष्यवाले वैज्ञानिकों और इंजीनियरों की तलाश करते हैं जो हमारी मदद कर सकें, इसलिए मुझे आशा है कि आप पहले अच्छे से अच्छी पढ़ाई करें और अपने स्कूल में अच्छा प्रदर्शन करें. हमें उम्मीद है कि आप एक दिन नासा में जरूर होंगे.