OMG: नौकरी नहीं छोड़ा तो पति ने कुल्हाड़ी से काट दी पत्नी की गरदन

लाहौर : पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी (37) का सिर नौकरी न छोड़ने की वजह से कुल्हाडी से काट दिया. मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि शामके भाटियान में रहनेवाली और तीन बच्चों की मां नसरीन को उसके बच्चे और पडोसियों ने मांगा मंडी स्थित घर में मृत पाया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 7, 2017 12:46 PM

लाहौर : पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी (37) का सिर नौकरी न छोड़ने की वजह से कुल्हाडी से काट दिया. मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि शामके भाटियान में रहनेवाली और तीन बच्चों की मां नसरीन को उसके बच्चे और पडोसियों ने मांगा मंडी स्थित घर में मृत पाया था. यह जगह लाहौर से 41 किलोमीटर की दूरी पर है.

बिहार पहुंचा चोटीकटवा, मचा हड़कंप

डॉन न्यूज की खबर के मुताबिक पुलिस के साथ मिलकर फॉरेंसिक विशेषज्ञों ने घटनास्थल से सबूत जमा करके गवाहों के बयान दर्ज कर लिये हैं. महिला के शव को शहर के मुर्दाघर में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. सदर डिविजन के पुलिस अधीक्षक माहेर मुमताज ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि महिला की हत्या उसके पति अफराहीम ने प्रतिष्ठा के कारण कर दी थी.

पहले मुंहनोचवा और अब चोटीकटवा : जनभ्रम कैसे पैदा होते हैं?

उन्होंने बताया कि महिला रायविंद क्षेत्र की एक फैक्टरी में काम करती थी लेकिन उसके पति को यह पसंद नहीं था और वह उसे नौकरी छोड़ने को कहता था. मुमताज ने बताया कि पति के मना करने के बाद भी नसरीन काम करती रही. अधिकारी ने मृत महिला के बच्चों को उद्धृत करते हुए बताया कि महिला के पति ने कमरे का दरवाजा बंद करके नसरीन पर कथित रुप से कुल्हाडी से उस समय हमला कर दिया था जब वह सो रही थी.

उन्होंने बताया कि संदिग्ध के घर से जाने के बाद बच्चों ने कुछ पडोसियों की मदद से कमरे का दरवाजा खोला और महिला को सिर कटी अवस्था में मृत पाया. अधिकारी ने बताया कि पति को गिरफ्तार करने के लिए तलाश जारी है.

Next Article

Exit mobile version