आतंकी हाफिज सईद ने की राजनीति में ”घुसपैठ”, बनायी नयी पार्टी

इस्लामाबाद : 2008 मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड और आतंकी हाफिज सईद के संगठन जमात-उद-दावा ने चुनावी राजनीति में शामिल होने का ऐलान कर दिया है. पाकिस्तान के प्रतिबंधित आतंकी समूह जमात-उद-दावा ने राजनीतिक क्षेत्र में जगह बनाने के उद्देश्य से एक नई पार्टी शुरू की है. हाफिज सईद का पैंतरा मौलवी और समूह के पुराने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 8, 2017 8:15 AM

इस्लामाबाद : 2008 मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड और आतंकी हाफिज सईद के संगठन जमात-उद-दावा ने चुनावी राजनीति में शामिल होने का ऐलान कर दिया है. पाकिस्तान के प्रतिबंधित आतंकी समूह जमात-उद-दावा ने राजनीतिक क्षेत्र में जगह बनाने के उद्देश्य से एक नई पार्टी शुरू की है.

हाफिज सईद का पैंतरा

मौलवी और समूह के पुराने शीर्ष सदस्यों में शामिल सैफुल्ला खालिद को नव गठित मिल्ली मुस्लिम लीग पार्टी का अध्यक्ष बनाया गया है. उसने इस्लामाबाद में संवाददाताओं से कहा कि पार्टी पाकिस्तान को ‘ ‘एक सही इस्लामी एवं कल्याणकारी राष्ट्र ‘ ‘ बनाने की दिशा में काम करेगी और वह समान विचारधारा वाले दलों के साथ सहयोग करने के लिए तैयार है.

खुलासा : ‘मोदी सरकार’ के दबाव में पाकिस्तान ने हाफिज सईद को किया नजरबंद

अमेरिका ने जमात उद दावा के संस्थापक हाफिज सईद की गिरफ्तारी कराने के लिए सूचना देने पर 10 लाख डॉलर का इनाम रखा है. वह इस साल की शुरुआत से पाकिस्तान में नजरबंद है.

Next Article

Exit mobile version