बीजिंग : चीन के दक्षिणपश्चिम सिचुआन प्रांत के च्याझाइगाव काउंटी में आज रात रिक्टर पैमाने पर 7.0 की तीव्रता वाले भूकम्प के झटके महसूस किये गये. चीन के भूकंप नेटवर्क्स सेंटर ने बताया कि किसी तरह के जान माल के नुकसान की तत्काल कोई खबर नहीं है.
शिन्हवा संवाद समिति ने सेंटर के हवाले से जारी बयान में बताया कि भूकंप स्थानीय समयानुसार रात नौ बजकर उन्नीस मिनट पर आया जिसका केंद्र सतह से 20 किलोमीटर नीचे था.