जब बारातियों को ले जा रहा हेलीकॉप्टर जेल में उतरा…

ढाका : बारातियों के एक दल को ले जा रहा एक निजी हेलीकॉप्टर गलती से उच्च सुरक्षा वाले एक जेल में उतर गया. इस कारण सुरक्षा को लेकर चिंता की स्थिति पैदा हो गयी क्योंकि यह घटनाक्रम ऐसे समय में सामने आया है जब इस तरह की खबरें मिल रही हैं कि आतंकी जेल में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 10, 2017 8:42 PM

ढाका : बारातियों के एक दल को ले जा रहा एक निजी हेलीकॉप्टर गलती से उच्च सुरक्षा वाले एक जेल में उतर गया. इस कारण सुरक्षा को लेकर चिंता की स्थिति पैदा हो गयी क्योंकि यह घटनाक्रम ऐसे समय में सामने आया है जब इस तरह की खबरें मिल रही हैं कि आतंकी जेल में बंद अपने साथियों को छुड़ाने के लिए हमले की साजिश रच रहे हैं.

काशिमपुर केंद्रीय कारा के अधिकारियों के अनुसार सुरक्षा गार्ड ने बांग्लादेश के एक प्रवासी परिवार के पांच सदस्यों को संक्षिप्त अवधि के लिए हिरासत में ले लिया लेकिन गलती का अहसास होने के बाद पायलट हेलीकॉप्टर उड़ा ले गया.

देश में एक अघोषित डर का माहौल : हर्ष मंदर

पायलट को वायुसेना का सेवानिवृत्त अधिकारी बताया जा रहा है. जेल महानिरीक्षक ब्रिगेडियर जनरल सैयद इफ्तेखार उद्दीन ने कहा, यह गलतीवश हुआ लेकिन इस घटना से हमें चिंता हो गयी क्योंकि इस तरह की खुफिया सूचनाएं हैं कि आतंकवादी अपने साथियों को छुड़ाने के लिए जेल पर हमला कर सकते हैं.
जेल प्रमुख ने कहा कि हेलीकॉप्टर सेवा प्रबंधन ने गलती के लिए माफी मांग ली है और यात्रियों को संक्षिप्त पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया और पास के गांव में शादी समारोह में हिस्सा लेने की इजाजत दे दी गयी.

Next Article

Exit mobile version