रांची : मीडिया ने 12 अगस्त की रात को लेकर लोगों के मन में एक कौतूहल पैदा किया था. सोशल मीडिया से लेकर इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया तक में चर्चा थी कि 12 अगस्त की रात अंधेरा नहीं होगा. आकाश में अद्भुत खगोलीय घटना होगी और रात चमकीली होगी. सबसे पहले इस खबर को अमेरिकी अंतरिक्ष विज्ञान केंद्र नासा के हवाले से वायरल किया गया. नासा की विश्वसनीयता के कारण लोगों के मन में इसके प्रति उत्सुकता जगी और इंटरनेट पर इस सप्ताह इस दिन की खगोलीय घटना की तुलना में 12 अगस्त को ज्यादा सर्च किया गया.
छह अगस्त से ही 12 अगस्त ने उल्कापिंडों की बारिश पर बढ़त बनाये रखी. 11 अगस्त की बात करें, तो 1 यूजर ने उल्का की बारिश सर्च की, तो 12 अगस्त को 14 लोगों ने सर्च किया. इसी तरह 12 अगस्त की सुबह 10:30 बजे 12 अगस्त ने उल्का की बारिश पर 12 गुना से ज्यादा बढ़त बना ली थी. इतना ही नहीं, 13 अगस्त को भी 12 अगस्त ही भारी रहा. इस दिन सुबह 8:00 बजे जितने लोगों ने उल्का को सर्च किया, उससे पांच गुना से ज्यादा लोगों ने 12 अगस्त को ही सर्च किया.
VIDEO: क्या 12 अगस्त को नहीं होगी रात ? जानें क्या है वायरल सच की हकीकत
इस बात की चर्चा का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि स्कूलों में छोटे-छोटे बच्चे भी इस पर चर्चा कर रहे थे. लोगों के मन में इस घटना को लेकर तरह-तरह की भ्रांतियां भी थीं. कुछ लोगों ने 12 अगस्त की रात को 11 और 12 अगस्त की दरम्यानी रात माना, तो किसी ने 12 और 13 अगस्त की दरम्यानी रात को. दोनों ही रात लोग देर रात तक जगे रहे और अपने घरों की छतों पर खड़े होकर उस अद्भुत नजारे को निहारने की कोशिश करने लगे. लेकिन, लोगों को निराशा ही हाथ लगी.
https://www.youtube.com/watch?v=Kjk8zKkW4HU
जिस नासा के हवाले से यह खबर सोशल मीडिया और न्यूज मीडिया में वायरल हुआ था, उसने स्पष्ट किया कि जो बातें कही जा रही हैं, उसमें कोई दम नहीं है. नासा ने कहा कि कुछ खगोलीय घटना उस रात होगी, लेकिन रात नहीं होनेवाली बात में कोई दम नहीं है. नासा ने कहा कि दुनिया भर में तेजी से यह भ्रम फैल रहा है कि 2017 में उल्का की बारिश होगी, जो अब तक के मानव इतिहास की सबसे बड़ी घटना होगी. इसे दुनिया भर में देखा जा सकेगा, यहां तक कि दिन में भी. लेकिन, यह सच है कि 12 अगस्त की रात को जो उल्का दिखेगा, वह बेहद चमकीला होगा.
इस खगोलीय घटना को कैमरे में कैद करने की वैज्ञानिकों ने पूरी तैयारीकी थी. एस्ट्रोनॉमी ब्रॉडकास्टिंग सर्विस Slooh ने भी इस पर एक लाइव शो तैयार किया है. यूरोपियन समय के अनुसार शाम 8:00 बजे एक शो दिखाया जायेगा, जिसे Slooh.com पर देखा जा सकेगा.