बांग्लादेश में बाढ़ का कहर, 20 लोगों की मौत, हजारों लोग फंसे

ढाका: लगातार हो रही बारिश की वजह से आयीबाढ़ के कारण बांग्लादेश में कम से कम 20 लोगों की मौत होगयी और लगभग दर्जन भर जिलों में हजारों लोग फंसे हुए हैं. अधिकारियों ने आज यह जानकारी दी. अब बारिश बंद हो चुकी है लेकिन ऊपरी इलाकों से लगातार जल का प्रवाह होने की वजह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 14, 2017 4:13 PM

ढाका: लगातार हो रही बारिश की वजह से आयीबाढ़ के कारण बांग्लादेश में कम से कम 20 लोगों की मौत होगयी और लगभग दर्जन भर जिलों में हजारों लोग फंसे हुए हैं. अधिकारियों ने आज यह जानकारी दी. अब बारिश बंद हो चुकी है लेकिन ऊपरी इलाकों से लगातार जल का प्रवाह होने की वजह से उत्तरी बांग्लादेश के कम से कम 10 जिलों में बाढ़ का पानी घुस गया है. अबबाढ़ देश के मध्य क्षेत्र की ओर फैल रही है.

ढाका में आपदा प्रबंधन मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने बाढ़ की वजह से 20 लोगों के मरने की पुष्टि की. उनमें ज्यादातर उत्तर पश्चिम क्षेत्र से हैं. बाढ़ पूर्वानुमान और चेतावनी केंद्र ने अनुमान लगाया है कि अगर अगस्त के अंत तक और अधिक बारिश होती है तो कम से कम 25 जिलेबाढ़ से प्रभावित होंगे. इसने कहा है कि जल स्तर बढ़ता रहेगा क्योंकि भारत के पूर्वोत्तरी राज्यों में ‘ ‘भारी से बहुत भारी ‘ ‘ बारिश हो होगी. आपदा प्रबंधन विभाग के महानिदेशक रियाज अहमद ने कहा, हम पूर्वानुमान को ध्यान में रखते हुए सभी एहतियाती कदम उठा रहे हैं.

कुरीग्राम में करीब 60,000 परिवार और नीलफमरी में करीब 400 परिवारबाढ़ में फंसे हुए हैं. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि पिछले दो दिन में क्षेत्र के अंदरूनी इलाकों के कई मार्गों पर ट्रेन सेवा को रोका गया है, क्योंकि पानी रेल की पटरियों के नीचे की मिट्टी और पत्थरों को बहा ले गया है.

जिले में प्रमुख ब्रह्मपुत्र और इसकी सहायक नदियों में पानी के प्रवाह तथा मानसून की भारी बारिश की वजह से रेल की पटरियां पानी में डूबगयीं हैं जिस वजह से अधिकारियों को दिनाजपुर जिले में ट्रेन सेवा को रोकना पड़ा. एफएफडब्ल्यू अधिकारियों ने कहा कि ब्रह्मपुत्र नदी में जलस्तर ने पिछले 100 वर्ष कातोड़ दिया है.

बांग्लादेश में सबसे ज्यादा भयावहबाढ़ साल 1998 में आयी थी, जब यहां का करीब 68 फीसदी क्षेत्र जलमग्न हो गया था.

Next Article

Exit mobile version