अमरीकी राजदूत ने आख़िरकार कौन सी साड़ी पहनी?

भारत में अमरीकी राजदूत मैरीके कार्लसन बीते कई दिनों से आपकी मदद मांग रही थीं. और ये मदद किसी कूटनीतिक या रणनीतिक मुद्दे पर नहीं बल्कि साड़ी चुनने को लेकर चाहिए थी. मदर टेरेसा की साड़ी पर कॉपीराइट आख़िर क्यों? रवीना टंडन की साड़ी का ‘ट्रोल-हरण’ मैरीके कार्लसन ट्विटर पर बीते कुछ दिनों से #sareesearch […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 15, 2017 1:36 PM

भारत में अमरीकी राजदूत मैरीके कार्लसन बीते कई दिनों से आपकी मदद मांग रही थीं.

और ये मदद किसी कूटनीतिक या रणनीतिक मुद्दे पर नहीं बल्कि साड़ी चुनने को लेकर चाहिए थी.

मदर टेरेसा की साड़ी पर कॉपीराइट आख़िर क्यों?

रवीना टंडन की साड़ी का ‘ट्रोल-हरण’

मैरीके कार्लसन ट्विटर पर बीते कुछ दिनों से #sareesearch के साथ स्वतंत्रता दिवस पर पहली बार साड़ी पहनने की इच्छा को ज़ाहिर कर रही थीं.

और आज वो दिन आ गया.

आख़िरकार मैरीके ने कांजीवरम साड़ी चुनी. उन्होंने ट्वीट किया, ‘#SareeSearch कामयाब रहा! मैं लोगों की पसंद कांजीवरम के साथ भारतीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में शिरकत करने को लेकर काफ़ी उत्साहित हूं.’

और सोशल मीडिया पर सक्रिय लोगों ने उनकी इस पसंद को हाथोंहाथ लिया.

पूर्णिमा ने लिखा, ‘गज़ब! आप बेहद ख़ूबसूरत लग रही हैं.’

श्रीधर ने लिखा, ‘ज़ोरदार. ये दोस्ती हमेशा मज़बूत रहे. जय हिंद, अमरीका ज़िंदाबाद.’

इससे पहले उन्होंने सोशल मीडिया पर कहा था:

– भारतीय साड़ियां मुझे बेहद पसंद हैं. मैं ‘साड़ी सर्च’ पर निकली हूं, ताकि स्वतंत्रता दिवस पर भारतीय साड़ी पहन सकूं.

– भारत का स्वतंत्रता दिवस आ रहा है. मैं इस मौके का इस्तेमाल अपनी पहली साड़ी खरीदने के लिए करूंगी.

– मैं खादी ग्रामोउद्योग में आई हूं ताकि साड़ी खरीद सकूं, लेकिन ये मुश्किल काम रहेगा. मुझे लगता है कि मुझे आपकी मदद चाहिए होगी.

– मैंने खादी ग्रामउद्योग से चार साड़ी ले ली हैं- डुपियन, कांजीवरम, तसर सिल्क और जामदानी. लेकिन इनमें से एक चुनना मेरे लिए मुश्किल हो रहा है.

– मैं उम्मीद करती हूं कि आप ऑनलाइन अपना वोट डालकर साड़ी चुनने में मेरी मदद करेंगे.’

और उनके मदद मांगने पर लोगों ने उन्हें अपनी-अपनी तरह से सलाह दी थी ताकि 15 अगस्त पर वो सबसे अच्छी साड़ी पहनें.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

Next Article

Exit mobile version