15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारतीय स्‍वतंत्रता दिवस पर पहली बार लंदन में आयोजित हुआ फ्रीडम रन

लंदन : भारत का 71वां स्वतंत्रता दिवस मनाने के लिए सैकड़ों प्रवासी भारतीयों ने ब्रिटेन में पहली बार आयोजित फ्रीडम रन में हिस्सा लिया. एक मील वाली यह दौड़ ऐतिहासिक पार्लियामेंट स्कवायर से शुरू हुई. इस फ्रीडम रन में हिस्सा लेने वाले लोग ‘घटक 70’ टी-शर्ट पहने हुए थे और तिरंगा झंडा लहरा रहे थे. […]

लंदन : भारत का 71वां स्वतंत्रता दिवस मनाने के लिए सैकड़ों प्रवासी भारतीयों ने ब्रिटेन में पहली बार आयोजित फ्रीडम रन में हिस्सा लिया. एक मील वाली यह दौड़ ऐतिहासिक पार्लियामेंट स्कवायर से शुरू हुई. इस फ्रीडम रन में हिस्सा लेने वाले लोग ‘घटक 70’ टी-शर्ट पहने हुए थे और तिरंगा झंडा लहरा रहे थे. फ्रीडम रन ब्रिटेन की राजधानी लंदन के ऐतिहासिक स्कवायर पर महात्मा गांधी की प्रतिमा से शुरू होकर लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग तक थी. आधी रात के बाद ब्रिटेन में भारतीय उच्चायुक्त वाई के सिन्हा ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत चाय और समोसे के साथ किया था.

सिन्हा ने कहा, पार्लियामेंट स्कवायर स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास से हमने फ्रीडम रन शुरू किया और वहां से दौड़कर भारतीय स्वतंत्रता दिवस के 70 साल पूरे होने का जश्न मनाने के लिए भारतीय उच्चायोग तक आये. हमलोग भारत द्वारा पिछले सात दशक में पायी गयी बड़ी उपलब्धियों और उन्नति का जश्न मना रहे हैं.

उन्होंने कहा कि हम आजादी की इस उपलब्धि का जश्न मनाने के लिए अलग सा प्रतीकात्मक कुछ करना चाहते थे. उन्होंने कहा कि यह दौड़ भारत की ‘भ्रष्टाचार से आजादी और गरीबी से आजादी’ की लड़ाई का प्रतीक है. इस फ्रीडम रन में हिस्सा लेने वाले सदस्य ‘जय हिंद’, ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम’ का नारा लगा रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें