वजन कम कर रही हैं देवी
भोजपुरी की चर्चित गायिका देवी अपने बढ़ते जा रहे वजन के कारण लोगों के बीच चर्चा का विषय रही हैं. देवी जानती हैं कि वे लोगों का मुंह तो बंद नहीं कर सकतीं पर इसका जबाव अपना वजन कम कर दे सकती हैं. काफी कम समय में देवी वजन घटाने में भी कामयाब हो गयी […]
भोजपुरी की चर्चित गायिका देवी अपने बढ़ते जा रहे वजन के कारण लोगों के बीच चर्चा का विषय रही हैं. देवी जानती हैं कि वे लोगों का मुंह तो बंद नहीं कर सकतीं पर इसका जबाव अपना वजन कम कर दे सकती हैं.
काफी कम समय में देवी वजन घटाने में भी कामयाब हो गयी हैं. मुंह पीछे उनके बढ़ते वजन को लेकर खिल्ली उड़ानेवालों की बोलती बंद हो गयी है. उनकी छरहरी काया को देख सभी दंग हैं. गायिका देवी बिहारी अंदाज में कहती हंै, दो महीने में 12 किलो वजन कम करने का नुसखा ठेंठ भोजपुरिया है.
रोज सुबह सत्तू पीती हूं, शाम को चने का भूंजा खाती हूं. हां, इसके साथ-साथ रोज एक घंटा दौड़ना व साइकिलिंग नहीं भूलती. शाम को एक हजार बार रस्सी भी फांदती हूं. जाहिर है देवी को अपनी गायिकी के साथ फिगर का खयाल रखना भी आ गया है.