22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जो बनीं बॉक्स ऑफिस की क्वीन

पिछले दो महीनों में वे फिल्में हिट रही हैं, जो महिला प्रधान थीं. स्पष्ट है कि अब अभिनेत्रियां बॉक्स ऑफिस की क्वीन बन गयी हैं. अनुप्रिया अनंत की रिपोर्ट. एक बार फिर से बॉलीवुड में महिलाओं को दबदबा बढ़ चुका है. पिछले दो महीनों से लगातार हर शुक्रवार को वे फिल्में हिट हो रही हैं, […]

पिछले दो महीनों में वे फिल्में हिट रही हैं, जो महिला प्रधान थीं. स्पष्ट है कि अब अभिनेत्रियां बॉक्स ऑफिस की क्वीन बन गयी हैं. अनुप्रिया अनंत की रिपोर्ट.

एक बार फिर से बॉलीवुड में महिलाओं को दबदबा बढ़ चुका है. पिछले दो महीनों से लगातार हर शुक्रवार को वे फिल्में हिट हो रही हैं, जो महिला प्रधान फिल्में हैं. यहां तक कि उन फिल्मों को प्रशंसा भी मिल रही है, जो महिला प्रधान फिल्में हैं. अभिनेताओं की तुलना में ये अभिनेत्रियां इस बार बॉक्स ऑफिस के लिए लकी साबित होती हुई दिख रही हैं.

क्यों फायदे में हैं प्रोड्यूसर
ट्रेड पंडितों ने भी माना है कि अभिनेत्रियों की हिट फिल्मों का प्रोड्यूसर को सबसे ज्यादा फायदा होता है. चूंकि आमतौर पर जो फिल्में बनती हैं, खासतौर से जो फिल्में सुपर स्टार्स के साथ बनती हैं, उन फिल्मों के निर्माताओं को अपने मुनाफे का एक बड़ा हिस्सा सुपर स्टार्स को देना पड़ता है. यही वजह है कि सुपर स्टार्स की फिल्में या अभिनेताओंवाली फिल्मों में जब तक फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बहुत ज्यादा कमाई न करे, निर्माताओं को सही मुनाफा नहीं मिल पाता. वहीं, दूसरी तरफ इन दिनों जब अभिनेत्रियोंवाली फिल्में ंिहट हो रही हैं तो इसका पूरा फायदा फिल्म के निर्माताओं को हो रहा है. चूंकि फिल्म बड़े बजट की भी नहीं होती है और साथ ही अभिनेत्रियों को किसी भी तरह का प्रॉफिट शेयर नहीं दिया जाता है. यही वजह है कि हाल में जिन महिला प्रधान फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की है, उनके निर्माताओं को काफी फायदा हुआ है.

कौन-कौन सी फिल्में रहीं हिट
हाल के कुछ महीनों में लगातार वे फिल्में, जो कम बजट में बनी हैं और बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ क्लब में न भी पहुंची हैं, उन फिल्मों के निर्माताओं को भी अच्छा मुनाफा हुआ है. इनमें कंगना रनौत की फिल्म क्वीन सबसे पहले नंबर पर है. इस फिल्म ने लागत से कहीं अधिक की कमाई कर ली है और खबर है कि जिस तरह फिल्म की माउथ पब्लिसिटी हो रही है फिल्म जल्द ही 100 करोड़ क्लब में शामिल हो जायेगी. दूसरी तरफ एकता कपूर की फिल्म रागिनी एमएमएस 2 ने भी बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी कमाई की है. इस फिल्म में भी सनी लियोन मुख्य किरदार में हैं. साथ ही फिल्म हाइवे ने भी अच्छी कमाई की है. क्वीन और हाइवे को तो समीक्षकों और दर्शक दोनों का भरपूर सहयोग मिला है और फिल्म ने अच्छी कमाई कर ली है. फिल्म क्वीन, हाइवे, और रागिनी एमएमएस 2 ने साबित कर दिया है कि अभिनेत्रियां भी बड़े परदे पर क्वीन बन कर सामने आ सकती हैं.

प्रशंसनीय फिल्में
हालांकि गुलाब गैंग ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई नहीं की, लेकिन माधुरी और जूही स्टारर फिल्म को भी सराहना मिली. साथ ही नागेश कुकूनुर की फिल्म लक्ष्मी को भी समीक्षकों से प्रशंसा मिली है. जल्द ही विद्या बालन की फिल्म बॉबी जासूस, कंगना की रिवॉल्वर रानी, कहानी 2 जैसी महिला प्रधान फिल्में दर्शकों के सामने होंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें