दक्षिणी वेनेजुएला की जेल में हुए संघर्ष में 37 लोगों की मौत
कराकस : वेनेजुएला के दक्षिणी शहर एमेजोनस की एक जेल में हुई झड़पों में कम से कम 37 लोगों की मौत हो गयी. यह झड़प कई घंटे तक चली. अभियोजक कार्यालय ने कहा कि प्यूर्टो आयाकूचो स्थित जेल में हुई 37 लोगों की मौत के मामले की जांच शुरू की जा चुकी है. गवर्नर लिबोरियो […]
कराकस : वेनेजुएला के दक्षिणी शहर एमेजोनस की एक जेल में हुई झड़पों में कम से कम 37 लोगों की मौत हो गयी. यह झड़प कई घंटे तक चली. अभियोजक कार्यालय ने कहा कि प्यूर्टो आयाकूचो स्थित जेल में हुई 37 लोगों की मौत के मामले की जांच शुरू की जा चुकी है.
गवर्नर लिबोरियो गुआरला ने पहले एक ट्वीट करके कहा था कि एक ‘जनसंहार ‘ हुआ है, जिसमें कम से कम 35 शवों की गिनती हो चुकी है. अभियोजकों ने कहा कि मंगलवार सुबह हुई हिंसा में 14 अधिकारी घायल हुए हैं, लेकिन उन्होंने उनमें से किसी के मारे जाने की कोई जानकारी नहीं दी. दो जेल-निगरानी समूह ‘विंडो टू फ्रीडम’ और ‘वेनेजुएलियन प्रीसन ऑब्जर्वेट्री’ ने बताया कि 37 लोग मारे गये हैं और सभी कैदी हैं. ‘विंडो टू फ्रीडम’ के कार्लोस नीटो ने कहा, ‘जेल में हुए यह अभी तक के सबसे भीषण दंगें हैं.’ गवर्नर लिबोरियो गुआरला ने बताया कि दंगे के समय जेल में 105 कैदी मौजूद थे.
पूर्व अटॉर्नी जनरल के घर पर छापा मारा
एक अन्य खबर में वेनेजुएला के खुफिया विभाग के अधिकारियों ने पूर्व अटॉर्नी जनरल के घर पर छापे मारे. राष्ट्रपति निकोलस मादुरो से असहमति जताने के बाद उन्हें इस महीने पद से हटा दिया गया था, जबकि उनकी जगह इस पद पर आये तारेक विलियम साब ने उनके सांसद पति की गिरफ्तारी की मांग की है. खबरों के अनुसार उन्होंने पूर्व अटॉर्नी जनरल लुईसा ऑर्टेगा के काराकस स्थित घर के बाहर एसइबीआइएन खुफिया सेवा के वाहनों को देखा. ऑर्टेगा ने मंगलवारको ट्वीट किया, ‘निरंकुश सरकार के खिलाफ मेरी लड़ाई का बदला निकालने के लिए एसइबीआइएन इस वक्त मेरे घर की तलाशी ले रही है.’ उन्हें दो हफ्ते पहले पद से हटाया गया था.